16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैन मंदिर पर मंत्रों के साथ शिखर पर चढ़ाया ध्वज

जैन मंदिर पर मंत्रों के साथ शिखर पर चढ़ाया ध्वज

2 min read
Google source verification

रतलाम

image

Akram Khan

Mar 07, 2019

patrika

जैन मंदिर पर मंत्रों के साथ शिखर पर चढ़ाया ध्वज

रतलाम। (जावरा) श्री चंद्रप्रभ दिगम्बर जैन मंदिर के 27 वें वार्षिक महोत्सव पर जैन दर्शन के आचार्य श्री कुंड कुंड देव द्वारा रचित विश्व की अनेक यूनिवर्सिटी में अध्ययन कराया जाता है। चार दिवसीय समापन समारोह के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक अगम जैन, 24 वीं बटालियन कमांडेंट महेश जैन विशेष रूप से उपस्थित थे। राजकुमार जैन उदयपुर के भी प्रवचन का लाभ मिला। समापन समारोह पर जिन मंदिर के मंगल शिखर पर जैन शासन के मंगल ध्वजा का 2000 वर्ष प्राचीन रिद्धि मंत्रों के द्वारा शुद्धिकरण के पश्चात ध्वज दंड पर आहोरण किया गया। इस अवसर पर दिगम्बर जैन समाज की अनेक महिला वर्ग ने कलश धारण किए तथा ध्वज की आगवानी की। श्री प्रवचनसार ग्रंथ की स्थापना मंत्रोच्चार पूर्वक की गई। उसके पश्चात प्रमुख कलशों की उत्थापन विधि की गई। इस मौके पर मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष जम्बुकुमार गंगवाल, विमलचंद्र गंगवाल, राजकुमार गोधा, दिलीप पाटनी, दिलीप मारवाड़ी, सीपी जैन, किरीण शाह, पुष्पेन्द्र गंगवाल, दिलीप गंगवाल, जितेन्द्र गंगवाल, मुकेश गंगवाल आदि समाजजन उपस्थित थे।
तीन दिनी मेले का हुआ समापन
पिपलौदा. समीपस्थ ग्राम कमलाखेड़ा में महाशिवरात्रि के अवसर पर तीन दिवसीय मेले का समापन बुधवार को हुआ। अंतिम दिन दोपहर में यज्ञ की पूर्णाहूति के बाद कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें ग्रामीणों के साथ आसपास के ग्रामों से आए श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। रात में आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया। इसमें निम्बाहेड़ा के कलाकारों ने देर रात तक प्रस्तुतियों से दर्शकों को बांधे रखा। इस अवसर पर नगर के विभिन्न शिवमंदिरों में भी भक्तों का तांता लगा रहा। दिन भर शिवालयों में विशेष पूजन तथा अभिषेक का दौर चलता रहा। नगर के भूतनाथ मंदिर पर फूलों से आकर्षक श्रंगार किया गया। नगर के भूतनाथ के अलावा पंचानन महादेव, बाबजी की कुटिया स्थित शिव मंदिर तथा गिरनार कुटिया में भी पूजन अर्चन के साथ महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता की।
प्रतिभाओं का किया सम्मान
ताल. स्थानीय श्री महावीर जैन विद्या मंदिर में मंगलवार को पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि विकासखंड शिक्षा अधिकारी विवेक नागर, पार्षद एवं अभिभावक पवन मोदी एवं भाजपा युवा मोर्चा ताल अध्यक्ष एवं अभिभावक मनीष भट्ट तथा अभिभावक अनिकेत देवड़ा,संस्था उपाध्यक्ष संजय सिसौदिया विशेष अतिथि थे। वर्षभर में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थिंयों को पुरस्कृत किया।