
महोत्सव में इंदरमल समाज भूषण की उपाधि से अलंकृत
रतलाम। दक्षिण सिंहनी अजीतकुमारी मसा की सुशिष्या आराधिका चंदनबाला मसा, जिनशासन प्रभाविका पद्मावती मसा आदि ठाणा 6 दिवाकर भवन प्रतिदिन प्रवचनों के माध्यम से ज्ञान की गंगा बहा रही है। महासती के सानिध्य में पंच दिवसीय जन्मजयंती महोत्सव भी मनाया जा रहा है।
जैन दिवाकर चौथमल मसा की 142 जन्म जयंती व कस्तूरचंद मसा की 114 दीक्षा जयंती का आयोजन भी जैन दिवाकर भवन पर आयोजित किया गया। इसमें सभी श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित थे। धर्मसभा में प्रार्थना 8.30 बजे से जाप पश्चात गुणानुवाद सभा का आयोजन हुआ। धर्मसभा में बहु मंडल, बालिका मंडल द्वारा स्तवन प्रस्तुत किए गए। समारोह अतिथि जैन कॉन्फ्रेस नई दिल्ली चंद्रप्रकाश चौरडिय़ा, कांतिलाल कोठारी, श्रीसंघ अध्यक्ष खाचरोद भंवरलाल नवलक्खा रहे। वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ अध्यक्ष इंदरमल टुकडिय़ा को तपो केसरी महासती चंदनबाला मसा, शासन प्रभाविका पद्मावती मसा एवं राष्ट्रीय जैन कान्फ्रेंस के नंदकुमार भटेवरा, युवा शाखा के सागर सांखला एवं जावरा श्रीसंघ की सहमति व अतिथियों के सानिध्य में समाज भूषण की उपाधि से अलंकृत किया गया।
अभिनंदन पत्रवाचन कार्यवाह अध्यक्ष पुखराज कोचट्टा ने तथा जैन कान्फ्रेंस पत्र का वाचन श्रीसंघ मंत्री आकाश जैन ने किया। वहीं दीक्षार्थी बहन मुमुक्ष चांदनी तातेड़ (बेंगलुरु) का अभिनंदन श्रीसंघ एवं जैन दिवाकर महिला मंडल द्वारा किया गया। गुरुदेव जैन दिवाकर चौथमल मसा के प्रतिमाह आयोजित तेरस के जाप भी इस दौरान हुए। जाप के लाभार्थी रेशमबाई सौभाग्यमल ओरा की पुण्य स्मृति में सुजानमल, पंकज, निलेश ओरा परिवार रहे। दीपावली पर पटाखे ना फोडऩे के प्रत्या यान लेने वाले बच्चों को प्रोत्साहन पुरस्कार समाजरत्न बसंतीलाल, कनकमल चौरडिय़ा परिवार द्वारा वितरित किए गए। समारोह में आसपास के अनेक संघ के श्रावक उपस्थित थे।
Published on:
11 Nov 2019 06:04 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
