हरियाली जहां चहुंओर प्रकृति लहलहा रही है, झरने कल-कल कर बह चले है तो नदियों ने भी रफ्तार पकड़ ली है। शहर का वातावरण भी हर तरफ हरा-भरा इसे उ²ेश्य को लिए पत्रिका के हरित प्रदेश अभियान से जुड़कर हर वर्ग पौधरोपण करने के लिए उत्साहित नजर आ रहा है। सोमवार डोंगरे नगर स्थित बोधी इंटनरनेशल स्कूल में 31 अलग-अलग प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया।
पत्रिका हरित प्रदेश हरियाली से खुशहाली अभियान के अन्तर्गत हर दिन शहर के शासकीय, निजी विद्यालयों के साथ ही धार्मिक, सामाजिक संस्था-संगठनों के पदाधिकारी पौधरोपण कर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। पौधरोपण कार्यक्रम निरंतर जारी है तो स्कूली विद्यार्थी भी इसमें बड़चढ़कर हिस्सा लेते हुए पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दौहराते नजर आ रहे हैं।
विद्यार्थियों ने उत्साह से पौधरोपण किया
सोमवार को पत्रिका हरित प्रदेश अभियान के अन्तर्गत डोंगरे नगर स्थित बोधी इंटरनेशनल स्कूल में स्कूल परिवार सहित विद्यार्थियों ने उत्साह से पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल होकर स्कूल परिसर में 31 से अधिक पौधरोपण किया। साथ ही विद्यार्थियों ने पर्यावरण की प्रति जिम्मेदारी निभाते हुए इनके संरक्षण का भी संकल्प लिया।
इन्होंने रोपे पौधे
इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ. रितेश लिमेय, संस्था अध्यक्ष राजेंद्र पितलिया, विवेक पितलिया, मयंक जैन सहित स्कूल की शिक्षिकाएं और विद्यार्थी उपस्थित थे। सभी ने सामूहिक रूप से गुलमोहर, शीशम, निम, करंज, पलाश आदि के पौधों का रोपण किया। पौधरोपण करने के बाद मिट्टी से डालकर उन पर पानी का छिड़काव किया गया।