16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेन में वापसी की भीड़, सीसीटीवी कैमरे बंद

यात्री सुरक्षा पर उठे सवाल, नए 75 कैमरे लगाने पूर्व के कर दिए बंद

2 min read
Google source verification
Returning crowd in train, CCTV cameras closed

Returning crowd in train, CCTV cameras closed

रतलाम। दिवाली पर्व की समाप्ती के बाद अब यात्रियों की भीड़ लौट रही है। देश के विभिन्न स्थान से आ रही यह भीड़ प्लेटफॉर्म पर उतर रही है। इन सब के बीच छठ पूजा के लिए बिहार व उत्तर प्रदेश जाने वाली ट्रेन में भीड़ है। इन सब के बीच रेल मंडल मुख्यालय पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे बंद है। इनको 75 नए आधुनिक स्तर के लगाया जा रहा है। इसके चलते एक पखवाडे़ से पूर्व के कैमरे बंद कर दिए है।

MUST READ : VIDEO होने वाले है सबसे बड़े चुनाव, तय होगा कौन सी विचारधारा है मजबूत

इस तरह समझे इसको

रेलवे ने रतलाम, इंदौर, उज्जैन, नागदा व चित्तौडग़ढ़ में नए कैमरे लगाने का कार्य शुरू किया है। इन कैमरों की क्षमता रात में भी बेहतर फोटो वीडियो लेने की है। पहली बार मंडल मुख्यालय पर इस तरह के कैमरे लग रहे है जो आउटर पर होने वाली घटना को भी कैद करेंगे। इन कैमरों की वायरिंग का कार्य चल रहा है व करीब एक माह और इस कार्य में लगने की बात की जा रही है। लेकिन इनसब के बीच पूर्व के लगे हुए कैमरों को हटा लिया गया। इससे अब स्टेशन सीसीटीवी कैमरे के बगैर हो गया है।

MUST READ : Chhath Puja Muhurat : छठ पूजा पर भद्रा का साया, इस मुहूर्त में करें पूजन

छठ पूजा की भीड़ भी है

इस समय बिहार व उत्तर प्रदेश जाने वाली करीब एक दर्जन यात्री ट्रेन में छठ पूजा के लिए जाने वाले यात्रियों की भीड़ भी है। इसके अलावा दिवाली मनाकर लौट रहे यात्रियों की भीड़ भी है। इसके बाद भी सीसीटीवी कैमरे लगने के कार्य में गति नहीं हो रही है। करीब एक सप्ताह से तो जो तार लग रहे थे, उनका कार्य ही रुका हुआ है। रेलवे के अनुसार नवंबर माह में इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। लेकिन इस बीच कोई घटना हुई तो सबूत के रुप में रेलवे के पास कुछ नहीं रहेगा।

MUST READ : INDIAN RAILWAY 18 स्टेशन पर खोलने जा रहा खानपान की स्टॉल

75 सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य

रेलवे स्टेशन पर नए 75 सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है। इस माह यह कार्य हो जाएगा। इस बार जो कैमरे लग रहे है उनकी क्षमता बेहतर है। वे रात में भी बेहतर फूटेज दे पाएंगे।

- जेके जयंत, जनसंपर्क अधिकारी, रतलाम रेल मंडल

MUST READ : रेल मंडल के 46 स्टेशन पर चालू टिकट बिक्री निजी हाथ में

रेलवे 2020 में लाखों यात्रियों को देने जा रहा है यह बड़ी सुविधा

बीकानेर बांद्रा के बीच चूरू, सीकर, जयपुर, कोटा, रतलाम, बड़ोदरा, सूरत बोरीवली होकर चलेगी विशेष ट्रेन