
Returning crowd in train, CCTV cameras closed
रतलाम। दिवाली पर्व की समाप्ती के बाद अब यात्रियों की भीड़ लौट रही है। देश के विभिन्न स्थान से आ रही यह भीड़ प्लेटफॉर्म पर उतर रही है। इन सब के बीच छठ पूजा के लिए बिहार व उत्तर प्रदेश जाने वाली ट्रेन में भीड़ है। इन सब के बीच रेल मंडल मुख्यालय पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे बंद है। इनको 75 नए आधुनिक स्तर के लगाया जा रहा है। इसके चलते एक पखवाडे़ से पूर्व के कैमरे बंद कर दिए है।
इस तरह समझे इसको
रेलवे ने रतलाम, इंदौर, उज्जैन, नागदा व चित्तौडग़ढ़ में नए कैमरे लगाने का कार्य शुरू किया है। इन कैमरों की क्षमता रात में भी बेहतर फोटो वीडियो लेने की है। पहली बार मंडल मुख्यालय पर इस तरह के कैमरे लग रहे है जो आउटर पर होने वाली घटना को भी कैद करेंगे। इन कैमरों की वायरिंग का कार्य चल रहा है व करीब एक माह और इस कार्य में लगने की बात की जा रही है। लेकिन इनसब के बीच पूर्व के लगे हुए कैमरों को हटा लिया गया। इससे अब स्टेशन सीसीटीवी कैमरे के बगैर हो गया है।
छठ पूजा की भीड़ भी है
इस समय बिहार व उत्तर प्रदेश जाने वाली करीब एक दर्जन यात्री ट्रेन में छठ पूजा के लिए जाने वाले यात्रियों की भीड़ भी है। इसके अलावा दिवाली मनाकर लौट रहे यात्रियों की भीड़ भी है। इसके बाद भी सीसीटीवी कैमरे लगने के कार्य में गति नहीं हो रही है। करीब एक सप्ताह से तो जो तार लग रहे थे, उनका कार्य ही रुका हुआ है। रेलवे के अनुसार नवंबर माह में इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। लेकिन इस बीच कोई घटना हुई तो सबूत के रुप में रेलवे के पास कुछ नहीं रहेगा।
75 सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य
रेलवे स्टेशन पर नए 75 सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है। इस माह यह कार्य हो जाएगा। इस बार जो कैमरे लग रहे है उनकी क्षमता बेहतर है। वे रात में भी बेहतर फूटेज दे पाएंगे।
- जेके जयंत, जनसंपर्क अधिकारी, रतलाम रेल मंडल
Published on:
31 Oct 2019 12:01 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
