19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम, मंदसौर, नीमच सहित राजस्थान के 9 तस्करों पर इनाम घोषित

मध्यप्रदेश पुलिस नारकोटिक्स विंग ने फरार तस्करों को पकडऩे की कवायद तेज कर दी है। इसके लिए 9 फरार तस्करों पर इनाम घोषित किया है। ये 9 तस्कर नीमच, मंदसौर, रतलाम सहित राजस्थान के अलग-अलग शहरों के रहने वाले है।

2 min read
Google source verification
Reward announced on 9 smugglers from madhya pradesh and Rajasthan

Reward announced on 9 smugglers from madhya pradesh and Rajasthan

रतलाम। मध्यप्रदेश पुलिस नारकोटिक्स विंग ने फरार तस्करों को पकडऩे की कवायद तेज कर दी है। इसके लिए 9 फरार तस्करों पर इनाम घोषित किया है। ये 9 तस्कर नीमच, मंदसौर, रतलाम सहित राजस्थान के अलग-अलग शहरों के रहने वाले है। मंदसौर नारकोटिक्स विंग ने आदेश जारी किया। जिसमें फरार आरोपियों के नाम तथा उन पर घोषित इनाम की राशि का उल्लेख है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारकोटिक्स विंग इंदौर ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए नकद पुरस्कार की घोषणा की है। इसके अनुसार एनडीपीएस एक्ट में फरार आरोपी के नाम है। इसमें कृष्णा उर्फ किशन पिता राजमल, बंजारा निवासी गोगलियाखेडी मनासा, भंवरसिंह पिता नारायणसिंह मालखेड़ी छोटा सादड़ी राजस्थान, अर्जुन पिता राजेंद्र दायमा थाना नारायणगढ़ मंदसौर, लालसिंह पिता हीतरसिंह सौधिया निवासी मेलकी-मेवाड़ थाना नीमच सिटी, करण पिता जगदीश आंजना निवासी जेठाना थाना कालूखेड़ा रतलाम, रईस पिता शेर मोहम्मद व् हमीद पिता जमील पठान दोनों निवासी करनालीखेड़ा थाना सीतामऊ मंदसौर सहित वाहन स्वामी शादाब पिता कल्लू खां निवासी खानपुरा थाना कोतवाली मंदसौर, वाहन स्वामी देवीसिंह पिता दुलेसिंह सौंधिया निवासी नई आबादी गुराडिया झालावाड़ राजस्थान, हैदर पिता जुल्फीकार शाह निवासी नाका नंबर 4 शमशान के पास बघाना नीमच, सोहेल पिता मुन्ना खां पइन निवासी बावड़ी मोहल्ला प्रतापगढ़ राजस्थान की गिरफ्तारी के लिए कई प्रयास किए। सफलता नहीं मिलने पर इन सभी के खिलाफ 75 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।

इनको मिलेगा इनाम

मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस अधीक्षक नारकोटिक्स विंग मंदसौर सूरज वर्मा ने फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने वाले या गिरफ्तारी कराने वाले अथवा इनकी सूचना देने वालों को इनाम दिया जाएगा।

इतनी धारा और इनाम

आरोपी - धारा - इनाम राशि

कृष्णा उर्फ किशन 8/18, 29 - 10000

भंवरसिंह राजपूत 8/18, 29 - 10000

अर्जुन दायमा 8/21 - 10000

लालसिंह सौंधिया 8/18, 29 - 5000

करण आंजना 8/18 - 10000

रईस मुसलमान मंदसौर 8/18, 29 - 10000

शादाब मुसलमान मंदसौर 8/15, 25, 29 - 5000

देवीसिंह सौंधिया झालावाड़ 8/18, 25 - 10000

हैदर शाह प्रतापगढ़ 8/22, 29 - 5000

(नोट- सभी धाराएं एनडीपीएस एक्ट के तहत)