19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#Ratlam सडक़ की तकरार – रोड को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने

एक बार फिर चर्चा में आई जवाहनगर अम्बे माता चौराहा से रिटायर्ड रेलवे कॉलोनी तक सडक़

less than 1 minute read
Google source verification

रतलाम

image

Kamal Singh

Nov 09, 2022

#Ratlam सडक़ की तकरार - रोड को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने

#Ratlam सडक़ की तकरार - रोड को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने

रतलाम. जवाहरनगर स्थित अंबेमाता मंदिर से लेकर रिटायर्ड रेलवे कालोनी तक की सडक़ को लेकर एक बार फिर से कांग्रेस और भाजपा में तकरार शुरू हो गई है। कांग्रेस ने इस सडक़ सहित क्षेत्र की सडक़ों को लेकर 10 नवंबर को क्षेत्र में धरने का ऐलान किया तो महापौर प्रहलाद पटेल ने इस सडक़ के भूमिपूजन की तारीख का ऐलान कर दिया। वे 13 को इसका भूमिपूजन नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्रसिंह, सांसद गुमानसिंह डामोर और विधायक चैतन्य काश्यप की मौजूदगी में किया जाएगा।

यह है सडक़ और योजना
मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास के द्वितीय चरण में मिनी स्मार्ट सिटी योजना अंतर्गत आरआर 01 अम्बे माता चौराहा जवाहर नगर से होते हुए इन्द्रा नगर मुख्य मार्ग, गांधी नगर मेन रोड होते हुए रिटायर्ड रेलवे कॉलोनी मेन रोड तक की सडक़ बनाई जाना है। इसके निर्माण में फुटपाथ, साईड ड्रेन, बॉक्स एवं हयूम पाइप कल्वर्ट, पेयजल लाइन शिफ्ंिटग, इलेक्ट्रिक लाइन शिफ्ंिटग एवं स्ट्रीट लाईट आदि पर 8 करोड़ 56 लाख रुपए खर्च होंगे।

राजनीति श्रेय के लिए धरना प्रदर्शन
सडक़ के राजनीतिक श्रेय लेने के लिए कांग्रेस द्वारा 10 नवंबर को धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। सडक़ की निविदाएं पूरी होकर ठेकेदार भी तय हो चुका है। कांग्रेस धरना प्रदर्शन करके जनता को भ्रमित कर रही है।
प्रहलाद पटेल, महापौर, रतलाम

पूर्व में कर चुके भूमिपूजन
पूर्व में गुजरात स्वीट से लेकर इस सडक़ का भूमिपूजन विधायक कर चुके हैं। इसके बाद साढ़े चार साल का कार्यकाल निकल गया किंतु कोई काम नहीं हुआ है। एक सडक़ का कितनी बार भूमिपूजन किया जाएगा। इसी को लेकर हमारा धरना प्रदर्शन है।
राजीव रावत, कांग्रेस नेता