कार्यक्रम मंदिर परिसर में आयोजित किया। रत्नेश्वर महादेव भक्त मंडल ने सकोरे वितरण और पानी भरकर रखने पर भक्त मंडल के सदस्य मंगलेश गुर्जर, फूल व्यापारी तेजपाल रेडा, अक्षय, मुन्ना भाई, धर्मेंद्र, रामसिंह, नरसिंह, कालू, हर्षित आदि छोटे-बड़ों ने सकोरों को पानी से भरा और एक-एक करके पेड़ों के नीचे रखे ताकि यहां भरी दोपहरी में पानी के लिए भटकते पक्षी पहुंचकर पानी पी सकें।
सकोरे भरकर रखेंगे
भक्त मंडल के तेजपाल रेडा ने बताया कि पक्षियों के लिए 12 सकोरे पानी भरकर रत्नेश्वर महादेव मंदिर परिसर में अलग-अलग स्थानों पर रखे, इसके साथ यहां आने वाले भक्तों को भी वितरण किए जाएंगे। इसके अलावा खाली होने पर इन सकोरो को नियमित पानी से भरा भी जाएगा। मंदिर की प्राचीन बावड़ी पर भी पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था की गई है। ताकि गर्मी के दौरान छांव में बैठकर पक्षी और गिलहरी आदि यहां दाना-पानी का सेवन कर सके।