20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#Ratlam में समाजवादी पार्टी के बड़े नेता ने महिला से की धोखाधड़ी

धराड़ निवासी महिला ने राधेश्याम पवार पर दर्ज कराया धोखाधड़ी का केस

2 min read
Google source verification

रतलाम

image

Kamal Singh

May 18, 2023

#Ratlam में समाजवादी पार्टी के बड़े नेता ने महिला से की धोखाधड़ी

#Ratlam में समाजवादी पार्टी के बड़े नेता ने महिला से की धोखाधड़ी

रतलाम. समाजवादी पार्टी के नेता राधेश्याम पवार ने वकील बनकर धराड़ की एक महिला से उसका केस निपटवाने के एवज में 34 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर दी। महिला ने काफी प्रयास किए कि वह उसकी राशि वापस दे दे लेकिन जब महिला को पता चला कि वह वकील नहीं है और धोखे से उसका केस निपटवाने के लिए उसे झांसे में लिया तो महिला ने स्टेशन रोड पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है।

धराड़ के योगेंद्र सागर कॉलेज के सामने रहने वाली महिला 50 वर्षीय मांगूबाई पति हीरालाल सिर्वी ने यह केस राधेश्याम पिता रतनलाल पवार निवासी राजीवनगर के खिलाफ यह केस दर्ज कराया है। महिला ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि उसने अगस्त 2022 में अपनी बहन लीलाबाई के लडक़े अर्जुन की पत्नी आयुषी के उपर केस लगाने के लिए जिला न्यायालय रतलाम आई थी।

कोर्ट के गेट पर मिला था पवार
महिला ने बताया कि वह कोर्ट में केस दर्ज कराने के लिए रतलाम आई और कोर्ट पहुंची तो न्यायालय के गेट पर राधेश्याम पिता रतनलाल पंवार मिला व पूछा कि क्या कर रही हो। उसे बताया कि कोर्ट में केस करने के हिसाब से आई है। इस पर उसका कहना था कि वह हाईकोर्ट का बड़ा वकील है। यह केस उसे दे दे, तो वह 15 दिन में निराकरण करवा देगा। इसके लिए 40 हजार रुपए फीस लगेगी।

देता रहा महिला को चक्कर
राधेश्याम खुद वकील नहीं है लेकिन वकील बनकर उसने महिला से राशि ऐंठ ली। इसके बाद महिला उससे बार-बार पूछती रही कि केस का क्या हुआ लेकिन वह उसे हर बार चक्कर देकर टालता रहा। महिला ने जब कोर्ट पहुंचकर वकील के बारे में पूछताछ की तो उसका राज सामने आ गया। पीडि़त महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई और फिर अब पुलिस ने राधेश्याम पवार पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।