27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मासूम को स्कूल में बंद कर गया भृत्य, खिड़की से बयां करता रहा अपना दर्द

छात्र स्कूल के कमरे में कैद, वीडियो हुआ वायरल, गांधीनगर की शासकीय मावि का मामला

2 min read
Google source verification
patrika

रतलाम। शहर के गांधीनगर की शासकीय माध्यमिक स्कूल में पढऩे वाले कक्षा छठी के छात्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में छात्र स्कूल के एक कक्ष में कैद है। परिजनों ने इस वीडियो की पुष्टि की है तो प्रभारी शिक्षक का कहना है कि चपरासी ने बच्चे का ध्यान नहीं रखा और भूल से दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था।
गांधीनगर की शासकीय मावि में अध्ययरत नरेन्द्र चौहान को सोमवार की शाम छुट्टी के बाद भृत्य मनोहर पांचाल बाहर निकालना भूल गया। छात्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में छात्र एक कक्ष में बंद है, वह खिड़की से झांककर मदद मांगता है। वीडियो की पुष्टि करते हुए छात्र के परिजनों का कहना है कि जानबूझकर बंद कर दिया था। हालांकि परिजन कहते है कि छात्र मानसिक तौर पर बीमार है, इसलिए कई बार सो भी जाता है।
वीडियो और बयानों में आया अंतर: वीडियो में छात्र खुद को अपरान्ह ३ बजे कक्ष में कैद बता रहा है, जबकि स्कूल प्रभारी रीमा निनोर का कहना है कि वे ४ बजे तक स्कूल में ही थी। इस दौरान नियमित कक्षाएं चल रही थी। शाम करीब ४.३० बजे छुट्टी के बाद स्टॉफ के सदस्य भी ४.४५ बजे तक घर चले गए। इस दौरान किसी तरह की आवाज व घटनाक्रम की जानकारी सामने नहीं आई। हालांकि इसी दौरान का वीडियो वायरल हुआ और परिजनों को सूचना दी गई।
करीब ३० मिनट तक बंद रहा छात्र
परिजनों के मुताबिक, छात्र को स्कूल वाले कक्ष से बाहर निकालना भूल गए। शायद वह सो गया था। करीब १५ से ३० मिनट तक छात्र एक कक्ष में ही कैद रहा। जब स्कूल परिसर के आसपास के लोगों ने उसे बंद देखा तो परिजनों को सूचना दी गई। इसके बाद परिजन स्कूल पहुंचे और प्रभारी शिक्षिका निनोरा को बुलाया गया। प्रभारी के पहुंचने से पहले ही चपरासी को बुलाकर परिजनों ने छात्र को कक्ष से बाहर निकलवा लिया था।
भृत्य ने भूल से बंद कर दिया था कक्ष
स्कूल में शाम ४.३० बजे तक कुछ नहीं हुआ था, इसके बाद सभी स्टॉफ चला जाता है और भृत्य कक्षों पर ताला लगाता है। बालक नरेन्द्र अक्सर कक्ष में ही सो जाता है और कभी भी बाहर निकल जाता है। कक्ष बंद करते वक्त भृत्य उसे बाहर निकालना भूल गया। कुछ देर बाद ही सूचना पर दोबारा कक्ष को खोलकर उसे बाहर निकाला गया।
- रीमा निनोर, प्रभारी शासकीय मावि गांधीनगर