scriptसेवा करना लायन क्लब का प्रमुख धर्म | Serving Lion Club's main religion | Patrika News
रतलाम

सेवा करना लायन क्लब का प्रमुख धर्म

रीजन चेयरपर्सन की अधिकारिक सद्भावना यात्रा हुई

रतलामNov 24, 2021 / 07:46 pm

Ashish Pathak

Lion Club news

Lion Club news

रतलाम. वैसे तो हमारे समाज में कई क्षेत्रों में सेवा कार्यों की आवश्यकता है रहती है, लेकिन प्रमुख रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य और वंचित वर्ग के क्षेत्र में सेवा कार्यों की अधिक आवश्यकता और महत्व है। लायन सदस्यगण अपनी सामथ्र्य और समर्पण इन क्षेत्रों में लगाकर लायन बाद को सफल बनाएं और समाज के अंतिम व्यक्ति की सेवा करते हुए उसके उत्थान में जुड़ जाए।
यह बात लायंस क्लब रतलाम क्लासिक, लायंस क्लब रतलाम समर्पण, लायंस क्लब रतलाम गोल्ड, लायंस क्लब रतलाम अभिमा द्वारा आयोजित रीजन चेयरपर्सन की अधिकारिक सद्भावना यात्रा में पधारे रीजन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन बीके माहेश्वरी ने कही। माहेश्वरी ने कहा समाज को लायंस क्लब से काफी अपेक्षाएं रहती है। निरंतर सेवा कार्यों से हमें उन अपेक्षाओं पर खरा उतरना है यही सच्ची समाज सेवा है यही मानवता का प्रमुख धर्म भी है। आपने कहा कि डिस्ट्रिक्ट 3233 जीवन रीजन तेरा में सभी क्लब पदाधिकारी पूरी क्षमता के साथ हुए जुटे हुए हैं। लायन सत्र के अगले पड़ाव पर उन्हें और अधिक कार्य करना है सतत चलने वाले स्थाई प्रोजेक्ट पर क्लब सदस्य और पदाधिकारी दानदाताओं को प्रोत्साहित करें।
प्रतिवेदन प्रस्तुत किया

चारों क्लब द्वारा आयोजित संयुक्त सद्भावना यात्रा में सभा आरंभ करने की घोषणा क्लासिक अध्यक्ष राजेश डोरिया ने की। राष्ट्रगान और ध्वज वंदना कल्पना राजपुरोहित ने प्रस्तुत की। अतिथियों ने मेल्विन जोंस के चित्र पर माल्यार्पण कर आयोजन की शुरुआत की। बालिका स्नेहा ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। क्लब अध्यक्ष मूवीना गौरी, आरती त्रिवेदी, सीमा भारद्वाज ने स्वागत उद्बोधन दिया। सचिव पुष्पा वासन आशीष जोशी अनीता झालीवाल, कांता छगाणी ने सचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। संचालन दिनेश शर्मा ने आभार अर्चना अग्रवाल ने व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ.सुलोचना शर्मा, आलोक गांधी, गोपाल जोशी, संजय गुणावत, रवि बोथरा, संदीप निगम, महेश व्यास, निमिष व्यास, विक्की जैन, सुनील के जैन, रिता जैन, प्रेम फिरोदिया, प्रेमलता दवे, भारती उपाध्याय, नीरज सुरोलिया, सरोज ओझा, भावना राजपुरोहित, प्रीति सोलंकी, एहतेशाम अंसारी, बीके जोशी, कमलेश पालीवाल, दिलीप वर्मा, शरद चतुर्वेदी, मनीष जोशी, शैलेंद्र श्रोत्री, एमके जैन आदि उपस्थित थे।
Lion Club news
IMAGE CREDIT: patrika
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो