
ऊपर कांच को बंगलो निचे पान की दुकान...शशांक तिवारी ने मचाई धूम
रतलाम। माता तेरे संग है तो कोई गम नहीं...भोले-रामजी तेरे संग है तो कोई गम नहीं...। जलने वाले जलते है जलने दो सारे गांव में...कोई तुम्हारा क्या करे तुम भक्त हो महाकाल के...। ऊपर कांच को बंगलों निचे पान की दुकान...जैसे शशांक तिवारी के सुमधूर आदिवासी लोकगीत और नृत्य की अनूठी प्रस्तुति ने नवरात्र कालिका माता नगर निगम मेला के चौथे दिन रंग जमाया, तो दर्शकों ने भी जमकर कलाकारों के साथ नृत्य किया। गजेंद्रसिंह राठौड़ के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी।
मेले में आज नितेश शेट्टी लाफ्टर शो
शारदीय नवरात्र कालिका माता मेला में नगर निगम के सांस्कृतिक मंच पर बुधवार की रात आयोजित शशांक तिवारी आदिवासी लोकगीत के साथ साथी कलाकारों के नृत्य की अनूूठी प्रस्तुति ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के मध्य महापौर डॉ. सुनिता यार्दे ने पहुंचकर कलाकारों का पुष्पमाला से स्वागत किया। इस मौके पर उपायुक्त मेलाअधिकारी विकास सोलंकी, प्रभारी सामान्य प्रशासन समिति ताराचंद पंचोनिया आदि भी उपस्थित थे। कालिका माता मेला नगर निगम के सांस्कृतिक मंच पर 3 अक्टूबर को नितेश शेट्टी व साथी कलाकारों का लाफ्टर शो एवं आर्केस्ट्रा का आयोजन होगा।4 अक्टूबर को भजन गायिका ट्वीकल शर्मा की भजन संध्या होगी।
अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली...
अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली...तेरे ही गुण गावें भारती, ओ मैया हम सब...उतारे तेरी आरती...की मधुर स्वरलहारियों के साथ मां जगदम्बा की आरती के साथ ही गरबा पांडालों में सतरंगी विद्युत सज्जा आकर्षित कर रही है। मातारानी का आराधना-उपासना में लीन नन्ही बालिकाओं और युवतियों से भी शहर के गरबा पांडालों की रौनक बढऩे लगी है। दिन में जय अम्बे ग्रुप के तत्वावधान में सुभाषनगर संतोषी माता मंदिर से चुनरी यात्रा निकाली गई, यात्रा में शामिल भक्त प्रमुख मार्गों सो होते हुए मां कालिका के दरबार पहुंचे, जहां पर आरती दर्शन वंदन कर मां कालिका को चुनरी अर्पण की गई।
सतरंगी पांडाल में साधिकाएं कर रही गरबारास
मां कालिका के दरबार में जहां सुबह-शाम गरबारास व दर्शन वंदन के लिए भक्त उमड़ रहे हैं, शाम होते शहर के अलकापुरी अम्बे चौक, श्रीराम मंंडल श्रीराम मंदिर, गांधी नगर, जवाहर नगर, इंद्रलोकनगर, ओम मां आद्यशक्ति धाम रेलवे कॉलोनी, कसारा बाजार श्री गणेश गरबा उत्सव समिति के तत्वावधान में धूमधाम से शारदीय नवरात्र उत्सव मनाया जा रहा है। गरबा पांडालों में अब ड्रेस कोड, बर्तन सज्जा, रंगोली, केसरिया गरबा होंगे। श्री कालिकामाता सेवा मण्डल ट्रस्ट के तत्वावधान में शारदीय नवरात्र महोत्सव गरबारास, अखण्ड रामायण परायण, निराश्रित भोजन, महाआरती कर मनाया जा रहा है।
मौसम खुला पांडालों में उमडऩे लगी बीड़
बुधवार के बाद गुरुवार को मौसम खिलते ही सैकड़ों महिलाओं ने गरबा पांडाल में डांडिया गरबारास व सिर पर ज्योति कलश धारण कर गरबारास किया। प्रात:कालिन गरबारास में मुख्य अतिथि एमडी मेडिसन डॉ. तरूणेन्द्र मिश्र, असि. प्रो. डॉ. प्रतिभा दिक्षीत व मनोज अंसारी ने सपरिवार मां कालिका, मां अन्नपूर्णा, संकटा माता, संतोषी माता का पूजन-आरती कर गरबाज्योत प्रज्जवलित की। संगीतमय गरबागीतों की प्रस्तुतियां विनोद गेहलोत, महेश सोलंकी, मनीष कुमावत व गणपत शर्मा द्वारा दी गई।
आज से रंगारंग गरबारास गरबारास
माँ पद्मावती मंदिर समिति एवं जवाहर स्पोर्टस क्लब के तत्वावधान में आयोजित शारदीय नवरात्र महोत्सव में मुख्य अतिथि पूर्व महापौर पारस सकलेचा, गुर्जरगौड़ समाज अध्यक्ष राजेश तिवारी, ऐल्डरमेन देवशंकर पाण्डे, समाजसेवी कालु उस्ताद, बद्रीलाल घोड़ेला, पूर्व पार्षद बलवीरसिंह सोढ़ी, संयोजक राजीव रावत, आशा रावत ने अनेक दीपों से महाआरती कर गरबारास का शुभारंभ किया। सरगम म्यूजिकल ग्रुप द्वारा संगीतमय गरबागीतों की प्रस्तुतियां दी गई। जिस पर बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं ने भाव विभोर हो कर गरबारास किया। 4 अक्टूबर को महिलाओं द्वारा लाल ड्रेस कोड मेंए 5 अक्टूबर को फेन्सी ड्रेस व 6 अक्टूबर को केसरीया ड्रेस कोड में गरबारास होंगे। आरती में अध्यक्ष महेन्द्र पोरवाल, सुजीत उपाध्याय, ईश्वर बाबा, जगदीश सूर्यवंशी, महिला समिति की राजकुमारी ठाकुर, लक्ष्मी देवी आदि उपस्थित थे
Published on:
03 Oct 2019 12:40 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
