रतलाम। जब तक इंसान का जीवन हैं, तब तक कोई मित्र तो कोई दुश्मन बनेगा। जब दुश्मन परेशानी का कारण बन जाए, उसकी वजह से जीवन मुश्किल हो जाए तो कुछ आसान
मंत्र हैं, जो हर व्यक्ति काफी साधारण तरीके से कर सकता है। ये बात याद रखें की जब तक जिंदगी है तब तक मित्र व दुश्मन बनेंगे, इसलिए दुश्मन को मारने के बजाए, उसके अंदर दुश्मनी के विचार को मारें। दुश्मन ही मित्र बन जाए तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। ये बात रतलाम राज परिवार के ज्योतिषी अभिषेक जोशी ने नक्षत्र लोक में कही।