scriptWestern Railway – पश्चिम रेलवे में ट्रैक बहा, राहत कार्य जारी, बहाली के लिए कई मंडल के इंजीनियर पहुंचे | Shedding track in Western Railway, relief work continues | Patrika News

Western Railway – पश्चिम रेलवे में ट्रैक बहा, राहत कार्य जारी, बहाली के लिए कई मंडल के इंजीनियर पहुंचे

locationरतलामPublished: Aug 11, 2019 11:14:33 am

Submitted by:

Ashish Pathak

Western Railway – भारी बारिश के चलते राजकोट मंडल में ट्रैक बहा, अनेक यात्री ट्रेन 15 अगस्त तक के लिए हुई निरस्त, रक्षाबंधन पर बहनों को आएगी समस्या

Western Railway

Shedding track in Western Railway, relief work continues

रतलाम। देशभर में जारी मानसून की बारिश अब आफत देने लगी है। लगातार बारिश से पश्चिम रेलवे ( Western railway ) के राजकोट ( Rajkot ) मंडल में रेलवे ( Railway ) ट्रैक बह गया। शनिवार देर रात हुई इस घटना के बाद से राहत कार्य तेजी से जारी है। बहे हुए ट्रेक को फिर से बहाल करने के लिए रतलाम ( Ratlam ) रेल मंडल सहित अन्य स्थान के इंजीनियर ( Engineers ) व सुपरवाईजर ( supervisor ) बुलाए गए है। रेलवे ने 15 अगस्त ( 15 August ) तक के लिए अनेक ट्रेन को निरस्त कर दिया है व कुछ के मार्ग बदल डाले है। इससे रक्षाबंधन ( RakshaBandhan ) पर घर जाने वाले भाई ( brother ) बहनों ( sister ) को भारी परेशानी होगी।

रेलवे ने बारिश के चलते 15 अगस्त तक अनेक ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। इन ट्रेन के निरस्त होने से रतलाम से होकर निकलने वाली ट्रेन में भी असर पड़ा है। ट्रेन के निरस्त होने व वैकल्पिक सुविधा ट्रेन की नहीं होने से अब रक्षाबंधन पर बड़ी समस्या यात्रियों को आने-जाने में आएगी। इन सब के बीच बड़ोदरा सहित राजकोट मंडल में रेलवे ट्रैक को भारी नुकसान पहुंचा है। इसको सुधार का कार्य तेजी से जारी है।
इन ट्रेनों के मार्ग बदले
– 12 अगस्त को ट्रेन नंबर 12264 निजामुद्ीन पुना दूरंतो एक्सपे्रस आगरा कैंट, भोपाल, मनमाण मार्ग से चलेगी।
– 15 अगस्त को 12264 निजामुद्ीन पुना दूरंतो एक्सपे्रस आगरा कैंट, भोपाल, मनमाण मार्ग से चलेगी।
ये ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेट रहेगी
– 10 अगस्त को ट्रेन नंबर 59831 बड़ोदरा कोटा पार्सल दोहाद तक ही चलाई गई।
ये हुई निरस्त
10 अगस्त को चलने वाली ट्रेन नंबर १९३१२ इंदौर पुना, १२२१७ कोचुवली चंडीगढ़, २२६४६ तिरुअनंतपुरम इंदौर, १२२८४ निजामुद्ीन एर्नाकुलम निरस्त।
11 अगस्त को ट्रेन नंबर 22944 इंदौर पुना व 19311 पुना इंदौर निरस्त।
12 अगस्त को ट्रेन नंबर 22944 इंदौर पुणे, 22943 पुणे इंदौर निरस्त।
13 अगस्त को ट्रेन नंबर 22943 पुना इंदौर, 12940 जयपुर पुना, 19312 इंदौर पुणे निरस्त।
14 अगस्त को ट्रेन नंबर 22944 इंदौर पुणे , 12939 पुना जयपुर, 19311 पुणे इंदौर निरस्त।
रक्षाबंधन भारी परेशानी

15 अगस्त को ट्रेन नंबर 22944 इंदौर पुना, 22943 पुणे इंदौर, 82653 यशवंतपुर जयपुर निरस्त।
16 अगस्त को ट्रेन नंबर 12494 निजामुद्ीन पुना, 22944 इंदौर पुणे, 22943 पुना इंदौर निरस्त।
17 को ट्रेन नंबर 19316 इंदौर लिंगमपल्ली, 22943 पुना इंदौर, 82654 जयपुर यशवंतपुर निरस्त।
18 अगस्त को ट्रेन नंबर 12493 पुना निजामुद्ीन, 19315 लिंगमपल्ली इंदौर निरस्त।
Western Railway
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो