
रतलाम। पश्चिम रेलवे यात्रियो की दिसंबर में होने वाली भीड़ को देखते हुए हैराबाद से लेकर जयपुर तक विशेष ट्रेनचलाने जा रहा है। हैदराबाद-रतलाम-जयपुर-हैदराबाद साप्ताहिक ये ट्रेन मंडल में उज्जैन, नागदा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौडग़ढ़ स्टेशन पर ठहराव करेगी। ट्रेन में आरक्षण की शुरुआत आज होगी। सबसे बड़ी बात ये है कि ट्रेन बोहरा समाज के प्रमुख धर्मस्थल बुरहानपुर में भी ठहराव करेगी।
मंडल के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी जेके जयंत ने बताया की ट्रेन नंबर ०२७३१ प्रति शुक्रवार हैदराबाद से १ से २९ दिसंबर तक चलेगी। हैदाराबाद से चलने के दौरान ट्रेन शाम को ४.२५ बजे चलेगी व जयपुर रविवार को सुबह ६.२५ बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में ट्रेन नंबर ०२७३२ प्रति रविवार जयपुर से ३ से ३१ दिसंबर तक हैदाबाद तक चलेगी। जयपुर से ट्रेन दोपहर २.३५ बजे रविवार को चलेगी व मंगलवार को हैदारबाद रात २ बजे पहुचंेगी।
इन स्टेशन पर होगा ठहराव
दोनों दिशा में ट्रेन सिकंदराबाद, कामारेड्डी, निजामाबाद, धर्माबाद, पूर्णा, वासनल, वाशिम, अकोला, मालकपुर, बुरहानपुर, खंडवा, इटारसी, भोपाल, उज्जैन, नागदा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौडग़ढ़, भीलवाड़ा, अजमेर , किशनगढ़, फुलेरा में ठहराव होगा।
मंडल में इस तरह होगा ठहराव
हैदराबाद से चलने के दौरान ट्रेन भोपाल में दोपहर २.२५ बजे पहुंचेगी व १० मिनट का ठहराव करेगी। २.३५ बजे ट्रेन भोपाल से उज्जैन के लिए रवाना होगी। नागदा स्टेशन पर ये ट्रेन शाम ६.२० बजे पहुंचेगी। शाम ७.२० बजे रतलाम आएगी। यहां ट्रेन शाम ७.४५ बजे मंदसौर के लिए रवाना होगी। मंदसौर ९.०४ बजे, नीमच ९.५७ बजे व चित्तौडग़ड़ स्टेशन पर रात ११.२० बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार जयपुर से चलने के दौरान ट्रेन चित्तौडग़ढ़ स्टेशन पर रात ८.५५ बजे, नीमच रात ९.५३ बजे, मंदसौर १०.४३ बजे, रतलाम रात १२.४३ बजे, नागदा रात १.३० बजे व उज्जैन रात २.३० बजे पहुंचाएगी। वे यात्री जो भोपाल जाना चाहते हो उनको ये ट्रेन सुबह ६.१५ बजे पहुंचाएगी, जबकि धार्मिक स्थल बुरहानपुर दोपहर १२.३३ बजे पहुंचेगी।
स्थायी रूप प से अतिरिक्त डिब्बा लगाया
रेलवे ने तिरुअनंतपुरम से रतलाम होते हुए निजामुद्ीन तक चलने वाली ट्रेन में स्थायी रूप से प्रथम कम द्वितीय श्रेणी का एक अतिरिक्त डिब्बा बढ़ाया है। इससे यात्रियों को अतिरिक्त डिब्बे की सुविधा मिलेगी। मंडल जनसंपर्क अधिकारी जेके जयंत ने बताया की ट्रेन नंबर २२६३३-२२६३४ निजामुद्ीन-तिरुअनंतपुरम-निजामुद्ीन ट्रेन में बुधवार से अतिरिक्त डिब्बा लगा दिया है। ये ट्रेन रतलाम होते हुए चलती है।
Updated on:
30 Nov 2017 10:39 am
Published on:
30 Nov 2017 10:35 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
