
रतलाम। आरपीएफ आने वाले दिनों में ट्रेन में अपराध करने वाले अपराधियों की कुंडली बनाने जा रहा है। इसके लिए बड़ोदरा में मंगलवार को चार मंडल के सुरक्षा आयुक्त के साथ रेलवे बोर्ड के आईजी क्राइम एंड इंटलीजेंस निर्मल सिंह ने बड़ा निर्णय लिया है। करीब तीन घंटे तक चली बैठक में ट्रेन में चोरी व लूट की वारदात रोकने के लिए प्राथमिकता प्रीमियम व राजधानी श्रेणी की ट्रेन में सुरक्षा को तगड़ी करने का निर्णय लिया गया है।
असल में १५-१६ अगस्त की रात रतलाम से नागदा के बीच बांद्रा-निजामुद्ीन अगस्त क्रांति ट्रेन के ७ डिब्बों में चोरी की बड़ी वारदात हुई थी। इस वारदात को सुलझाने में आरपीएफ को करीब तीन माह का समय लगा। बड़ी बात ये है कि जिस अपराधी को इस मामले में पकड़ा गया, उस पर पहले से पंजाब के अलग-अलग जिलों में प्रकरण दर्ज थे। इस बात की जानकारी देरी से आरपीएफ को मिली थी। इस बात की चर्चा विशेष रुप से मंगलवार को हुई बैठक में हुई। इसी के बाद ये निर्णय हु्रआ है कि अब आरपीएफ राष्ट्रीय स्तर का साफ्टवेयर तैयार करेगी, जिसमे ट्रेन में अपराध करने वाले अपराधियों की पूरी जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध रहेगी।
हर मंडल के अपराध की होगी छटनी
इस साफटवेयर को तैयार करने के लिए आरपीएफ देशभर की ट्रेन में हुए सभी बडे़ व छोटे अपराध की छटनी कर रही है। अपराध की श्रेणी के आधार पर साफटवेयर में अपराधी की कुंडली डाली जाएगी। इसमे इनके फोटो से लेकर पूरा विवरण रहेगा। एेसे में किसी ट्रेन में अपराध होगा तो आरपीएफ पीडि़त को थाने के कम्प्यूटर पर अपराधी की शिनाख्त फोटो के आधार पर करा सकेगी। इससे आरपीएफ का काम भी आसान होगा। मंगलवार को हुई बैठक में मुंबई, बड़ोदरा, कोटा व रतलाम के आरपीएफ के सुरक्षा आयुक्त के बीच अपराध व उसके पूर्व सुरक्षा करने के मामले में मिलकर काम करने पर सहमती बनी है।
जल्दी एकत्रित होगा नेशनल डाटा
मंगलवार को हुई बैठक में अनेक बडे़ निर्णय लिए गए है। इसके लिए जल्द ही अपराधियों का नेशनल डाटा बनाया जाएगा। इसके लिए सहमती हो गई है।
- कुमार निशांत, सुरक्षा आयुक्त, आरपीएफ रतलाम रेल मंडल

Published on:
29 Nov 2017 10:01 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
