
ट्रेन रद्द
रतलाम। नवरात्रि व दिवाली के त्यौहार के दौरान ट्रेन में सीट की कमी का सामना करने वाले यात्रियों को रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। रेलवे नवरात्रि 2019 से लेकर दिवाली तक विशेष ट्रेन चलाने जा रहा है। इन ट्रेन में आरक्षण की शुरुआत हो गई है। इसके अलावा बड़ी बात ये है कि इन ट्रेन में सीट उपलब्ध है। इतना ही नहीं, बांद्रा कानपुर ट्रेन में रेलवे ने अतिरिक्त डिब्बे लगाकर उत्तर भारतीय यात्रियों को भी खुश कर दिया है।
MUST READ : मोदी सरकार का करोड़ों पेंशनरों को बड़ा तोहफा
पुना निजामुद्ीन ट्रेन चलेगी
रेलवे ने त्यौहार को देखते हुए पुना निजामुद्ीन पुना के बीच विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे के अनुसार विशेष ट्रेन के चलने से यात्रियों को नियमित ट्रेन में प्रतिक्षा के टिकट से छूटकारा मिलेगा, क्योंकि विशेष ट्रेन में टिकट फिलहाल उपलब्ध है। ये ट्रेन नवंबर के पहले सप्ताह तक चलेगी।
ये रहेगी विशेष ट्रेन
मंडल रेल प्रवक्ता जेके जयंत ने बताया कि त्यौहारों एवं छुट्टियों के दौरान यात्रियों को आरामदायक एवं सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्पेशल ट्रेन नंबर 04418-04417 निजामुद्दीन पुणे निजामुद्दीन साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। ट्रेन नंबर 04418 निजामुद्दीन पुणे एसी स्पेशल एक्सप्रेस 5 नवंबर तक निजामुद्दीन से प्रति मंगलवार को रात में 9.35 मिनट पर चलकर रतलाम बुधवार सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर आएगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04417 पुणे निजामुद्दीन एसी स्पेशल 7 नवंबर तक पुणे से प्रति गुरूवार को सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर चलेगी व इसी दिन शाम को 6 बजकर 20 मिनट पर रतलाम आएगी।
NUST READ : 5 साल में 1400 टॉयलेट गायब, 3 हजार का उपयोग नहीं
बांद्रा जयपुर ट्रेन का मंदसौर में ठहराव मंजूर
यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा ट्रेन नंबर 09724-09723 बान्द्रा टर्मिनस जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का मंदसौर स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव देने का निर्णय लिया गया है। रेलवे के अनुसार ट्रेन नंबर 09724 बान्द्रा टर्मिनस जयपुर सुपरफास्ट विशेष ट्रेन शाम को 5.10 बजे मंदसौर स्टेशन पहुंचेगी व 2 मिनट ठहराव के बाद 5.12 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार वापसी में ट्रेन नंबर 09723 जयपुर बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट विशेष ट्रेन शाम को 4.28 बजे मंदसौर स्टेशन पहुंचेगी तथा 2 मिनट ठहराव के बाद शाम को 4.30 बजे रवाना होगी।
हैदराबाद जयपुर विशेष ट्रेन
रतलाम मंडल के उज्जैन, नागदा, रतलाम, चित्तौडग़ढ़ स्टेशनों से होकर ट्रेन नंबर 02731-02732 हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद के मध्य साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलेगी। मंडल रेल प्रवक्ता जेके जयंत ने बताया कि त्यौहारों के दौरान छुट्टियों को देखते हुए गाडिय़ों में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखकर हैदराबाद-जयपुर के मध्य गाड़ी संख्या 02731-02732 हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलेगी।
इन तारीख को चलेगी
हैदराबाद से इन तारीख को चलेगी- अक्टूबर-4,11,18,25 नवंबर-1,8,15,22,29,
जयपुर से इन तारीख को चलेगी- अक्टूबर-6,13,20,27, नवंबर-3,10,17,24 दिसंबर- 1
इस तरह चलेगी ट्रेन
गाड़ी संख्या 02731 हैदराबाद से शुक्रवार को शाम 4.20 बजे चलकर उज्जैन में शनिवार को शाम 5.10 नादगा 6.20 रलताम 7.20 मंदसौर रात 9.04 नीमच 10 बजे, चित्तौडग़ढ़ 11.20 बजे होते हुए रविवार सुबह 6.25 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02732 जयपुर से रविवार दोपहर 3 बजे चलकर चित्तौडग़ढ़ रात 8.55, नीमच 10 बजे, मंदसौर 10.43 रतलाम रात 12.35 नागदा देर रात 1.30 बजे, उज्जैन 2.30 बजे होते हुए मंगलवार रात 2 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।
बांद्रा कानपुर में चार अतिरिक्त डिब्बे
पश्चिम रेलवे ने त्यौहार के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए बांद्रा कानपुर ट्रेन में वातानुकूलित चार अतिरिक्त डिब्बे लगाने का निर्णय लिया है। रेलवे के अनुसार बांद्रा कानपुर के बीच चलने वाली ट्रेन में 11 अक्टूबर से 3 जनवरी 2020 तक व कानपुर से चलने वाली ट्रेन में 9 अक्टूबर से 1 जनवरी 2020 तक तृतिय श्रेणी वातानुकूलित डिब्बे लगाए जाएंगे।
Published on:
04 Oct 2019 10:06 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
