22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

 प्रतिमा तोड़ी, भागा और कूएं में गिरा, मौत

परिजनों ने कुछ लोगों पर मारपीट कर कुएं में धक्का देकर हत्या करने का लगाया आरोप

2 min read
Google source verification

image

Ratlam Online

Oct 22, 2015

kue me doobne se mout

kue me doobne se mout

रतलाम।
घटला गांव में रामदेव बाबा मंदिर ट्रस्ट की जमीन पर मालवीय समाज धार्मिक आस्था वाले चबूतरे की प्रतिमा एक शराबी युवक द्वारा तोडऩे पर गुस्साए समाज के लोगों ने उसके साथ मारपीट की। जान बचाकर भाग रहा युवक शासकीय माध्यमिक स्कूल के पीछे कुएं में गिर गया। डूबने से उसकी मौत हो गई। बुधवार दोपहर तीन बजे की घटना के बाद पुलिस ने कुए में शाम सात बजे तक शव तलाश किया, लेकिन शव नहीं मिला। घटना के बाद मौके पर सीएसपी व थाना प्रभारी पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे।

प्रत्यक्षदर्शी मृतक की भाभी अनिता पति राधेश्याम परिहार ने बताया कि दोपहर करीब दो बजे की बात है। वह कुएं के पास वाले घर पर थी। उनकी सास सीताबाई और जेठानी कैलाश बाई पति गोविंद तीनों घर पर लहसन साफ कर रहे थे। इसी दौरान उनका देवर बसंती (25) पिता वरदीचंद परमार रोड पर था। श्यामलाल मालवीय के परिवार ने बाबा रामदेव मंदिर के खेत पर सड़क किनारे धार्मिक आस्था का चबूतरा बना रखा है। वह पूजा करने आए थे। इस दौरान देवर को वहां से हटने के लिए कहा वह शराब के नशे मे था। इस बात पर विवाद हो गया। देवर ने मूर्ति को पकड़ा तो वह टूट गई। इसके बाद श्यामलाल मालवीय, चुन्नीलाल, अनोखीलाल और कल्ला सहित अन्य ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। वह भागता हुआ गांव की तरफ भाग वहां भी उसके पीछे भागते हुए मारपीट कर रहे थे। इसके बाद वह शासकीय स्कूल के पीछे खेत की तरफ भागा। वहां भी उसका पीछा किया इस दौरान रास्ते में कुआं आ गया। उसने कहा कि तैरना नहीं आता है। उसे छोड़ दो वरना कुए में कूद जाएगा। इस पर इन लोगों ने मारपीट जारी रखी।, जान बचाने के लिए वह कुए में कूदा और डूब गया। जब तक पति व अन्य को बुलाकर तलाश की, वह डूब चुका था। इन लोगों ने ही देवर की हत्या की है। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। जिसकी शादी नहीं हुई है। उससे बड़े भाई गोविंद और राधेश्याम है। बेटे की मौत पर पिता का हाल बेहाल था।

आत्महत्या को मजबूर करने पर चार पर प्रकरण दर्ज

सीएसपी पीएस राणावत ने बताया कि मूर्ति टूटने को लेकर विवाद हुआ था। मारपीट के दौरान युवक भागते हुए कुएं में गिरा है। उसका शव देर शाम तक कुएं से नहीं निकल पाया है। पुलिस ने श्यामलाल सहित चार के खिलाफ धारा 306 में प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मूर्ति श्यामलाल की मां की थी।

ये भी पढ़ें

image