15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

@New Year- नए वर्ष में बदलाव के बढ़े कदम, कैशलेस राशनिंग, एप से हटेगा कचरा

नए वर्ष की शुरूआत के साथ ही बदलाव की दिशा में कदम बढऩे लगे हैं। पहली जनवरी से जिले में कैशलेस राशनिंग, स्वच्छ शहर के लिए मोबाइल एप और रेलवे के सफर के दौरान ऑनलाइन टिकट पर डिस्काउंट शुरू हो गया।

4 min read
Google source verification

image

vikram ahirwar

Jan 02, 2017

Ratlam News

Ratlam News


रतलाम। नए वर्ष की शुरूआत के साथ ही बदलाव की दिशा में कदम बढऩे लगे हैं। पहली जनवरी से जिले में कैशलेस राशनिंग, स्वच्छ शहर के लिए मोबाइल एप और रेलवे के सफर के दौरान ऑनलाइन टिकट पर डिस्काउंट शुरू हो गया। बाजार में भी नए वर्ष का नया जायका और नई ज्वैलरी का ट्रैंड आ गया है। वहीं, वर्ष 2017 की पहली किलकारी लाडले के आगमन के साथ गंूजी।

411 राशन दुकानों पर लगेगी स्वैप मशीनें

नोटबंदी के बाद सरकार ने जरूरतमंद तबके के लोगों को कैशलेस से जोडऩे के लिए एक और नई योजना पर काम शुरू कर दिया है। सरकार ने अब राशन दुकानों को पूरी तरह से कैशलेस बनाने की शुरुआत की है। अब नए वर्ष में जिले में करीब 411 दुकानों पर जाने वाले उपभोक्ताओं को राशन एटीएम, मोबाइल व स्वैप करने पर मिल सकेगा। सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) को कैशलेस बनाने की तैयारी नए वर्ष से लागू कर दी गई है। जिले 411 राशन दुकानें है, जहां दो लाख 61 हजार परिवार सरकार द्वारा तय किए गए उचित मूल्य पर राशन ले रहे हैं। अब तक उपभोक्ताओं को एक रुपए किलो के गेहूं-चांवल लेने पर नकद रुपए देना पड़ते थे, लेकिन अब नए साल से उपभोक्ताओं को सरकार कैशलेस की तरफ ले जा रही है। इसके चलते सभी दुकानों पर स्वैप मशीन लगाने के आदेश भी जारी कर दिए है। उपभोक्ताओं को बैंक खाते से भुगतान करने के लिए मोबाइल भी बैंकों में पंजीकृत होगें, जिससे वह सीधे मोबाइल से भी भुगतान कर सकेंगे।

अब गीला और सूखा कचरा अलग-अलग

शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल लाने की कवायद में जुटे नगर निगम ने पहली जनवरी से समूचे शहर में कचरा संग्रहण व्यवस्था को लेकर एक और नवचार शुरू कर दिया है। अब शहर का सूखा और गीला कचरा अलग अलग डस्टबिन में संग्रहित किया जाएगा। वहीं, कचरा वाहनों में इसे अलग से रखकर ट्रेचिंग ग्राउंड तक पहुंचाया जाएगा। देश के 500 शहरों के बीच तय होने वाली स्वच्छता रैकिंग से पहले शहर में नगर निगम ने कचरा संग्रहण और निष्पादन व्यवस्था में एक और बदलाव किया है।

रंगीन डस्टबिन की खरीदी

स्वच्छता सर्वेक्षण 2017 में कचरा संग्रहण और निष्पादन पर ही करीब 300 अंकों का प्रावधान है। जिसके चलते नगर निगम ने 150 से ज्यादा रंगीन डस्टबिन की खरीदी की है। वहीं, 100 से ज्यादा डस्टबिन पहले ही शहर के बाजारों व अन्य क्षेत्रों में रखी है।

छुट्टी के दिन भी एप पर शिकायत

शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम ने स्वच्छता एप का उपयोग शुरू कर दिया है। अब छुट्टी के दिन भी इस एप पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। निगम आयुक्त ने सभी जोन प्रभारियों को एप पर आई सूचना पर तत्काल कार्रवाई के लिए कहा है।

अब 4 नहीं 8 लाख मिलेगा मुआवजा

रेलवे में नया वर्ष लगते ही नए नियम लागू हो गए। पहले ट्रेन दुर्घटना होने पर मृतक को 4 लाख रुपए व घायल को 60 हजार रुपए से लेकर 2.40 लाख रुपए तक की राशि मिलती थी। अब मृतक को 8 लाख रुपए व घायल को 7 लाख रुपए तक मिलेंगे। वहीं ऑनलाइन टिकट पर 5 प्रतिशत डिस्काउंट की घोषणा भी की है।

विकल्प योजना - विकल्प योजना में ट्रेन में टिकट कंफर्म होने की संभावना नहीं है तो यात्री का टिकट अन्य जिस ट्रेन में कंफर्म की गुंजाइश होगी यात्री को अंतिम समय में भी रेलवे सूचना देकर यात्रा करवाएगी।

एलएचबी कोच - गुजरात संपर्क क्रांति ट्रेन में एलएचबी कोच की शुरुआत रेलवे ने की है। मंडल के रतलाम रेलवे स्टेशन से निकलने वाली इस ट्रेन में एलएचबी कोच लगने के बाद यात्रियों की सुरक्षा और अधिक बेहतर हो गई है।

नए साल के 16वें मिनट में आया लाड़ला

जिला अस्पताल के लैबर रूम में रात 12 बजे बाद प्रसव की आस कई लोगों को थी लेकिन कुछ को यह पल मिला जबकि ज्यादातर को ऐसे पल से दूर रहना पड़ा। अस्पताल स्टॉफ के अनुसार नया साल रात 12 बजे लगने के बाद इसके 16वें मिनट में ही एक महिला ने लड़के को जन्म दिया तो इस परिवार में खुशियां छा गई। इसके ठीक डेढ़ घंटे बाद यानि 1.46 मिनट पर दूसरी डिलीवरी हुई और इस परिवार में भी लड़का ही हुआ। अस्पताल के लैबर रूम की नर्सों के अनुसार हालांकि दोनों ही परिवार मानते हैं कि नए साल में लड़का हुआ है लेकिन लड़की होती तो इससे भी ज्यादा खुशी होती। आज के समय में लड़के और लड़की में कोई फर्क नहीं होता है बल्कि लड़कियां परिवार के ज्यादा नजदीक होती है।

चमक बिखेरेगा इटालियन कुंदन से बना हार

शहर के सराफा बाजार में वर्ष 2017 की शुरूआत के साथ ही इटालियन कुंदन से बना हार (बेस्ट ब्राइडल नेकलेस) चमक बिखेरेगा। इस हार की डिजाइन को जेजेएसआई जे ज्वैलर्स च्वाइस डिजाइन का अवार्ड मिल चुका है। जयपुर जेम्स एवं ज्वेलरी एसोसिएशन की ओर से ज्वैलर्स च्वाइस डिजाइन अवार्ड का आयोजन किया था। इसमें सोने के साथ इटालियन कुंदन, पेरल सेटिंग अच्छे से की गई है। इस हार के बेस्ट बेस्ट ब्राइडल नेकलेस का खिताब दिया गया। रतलाम के डीपी ज्वैलर्स के अनिल कटारिया को 15 लाख रुपए का अवार्ड फिल्मी इंडस्ट्रीज की मंदिरा बेदी, भाग्य श्री, अदिति गोवित्रिकर,मनीषा कोइराला के साथ जेम्स ज्वैलरी एसोसिएशन के अध्यक्ष विमल सुराना की उपस्थिति में दिया गया।

शिकायतों का निराकरण शुरू

कचरा संग्रहण कर रहे वाहनों में सूखा और गीला कचरा अलग अलग संग्रहित करने तथा डस्टबिन में डालने की व्यवस्था शुरू की है। साथ ही स्वच्छता एप की मदद से मिलने वाली शिकायतों का निराकरण भी शुरू किया है।

- एसके सिंह, नगर निगम आयुक्त रतलाम

ये भी पढ़ें

image