29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सविता भाभी से लेकर पूजा, ममता कर रही घर बैठे कमाई, आप भी हो सकते है मालामाल

सविता भाभी से लेकर पूजा भाभी, ममता भाभी कुछ ऐसा कर रही है, जिससे एक क्लिक पर उनको घर बैठे कमाई हो रही है।

2 min read
Google source verification
Stock Market Live News Update In Hindi

Stock Market Live News Update In Hindi

रतलाम। सविता भाभी से लेकर पूजा भाभी, ममता भाभी कुछ ऐसा कर रही है, जिससे एक क्लिक पर उनको घर बैठे कमाई हो रही है। अगर आप भी चाहते है कि घर की अर्थ व्यवस्था मजबूत हो, तो आप भी बस इस तरीके से मालामाल हो सकते है। बस इसके लिए आपके पास मोबाइल या कम्प्यूटर्स होना जरूरी है।

अपने परिवार की आर्थिक मदद हो या अधिक कमाने की इच्छा रतलाम में महिलाएं भी इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है। युवाओं व महिलाओं का रुझान ऑनलाइन शेयर मार्केट की ओर बढ़ा है। इस राह को विभिन्न मोबाइल एप ने आसान बना दिया है। वे घर बैठे शेयर बाजार में निवेश कर रहे हैं। इसके जहां युवा इससे अपनी साइड इनकम को बढ़ा रहे हैं, तो महिलाएं परिवार को सबल बनाने में सहयोग कर रही है। शेयर के साथ ही म्यूचल फंड में भी कई लोग निवेश कर रहे हैं।

लगातार खुल रहे डिमेट खाते

लगातार खुल रहे डिमेट खातों से भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि शेयर बाजार में निवेश करने वालों की संख्या में वृद्धि किस गति से हो रही है। पूरे देश में यह आंकड़ा 10 लाख के करीब बताया जा रहा है। रतलाम जिले की बात कर तो बीते छह माह में करीब 2500 डीमेट व ट्रेडिंग खाते खुले हैं। इसमें 60 से 70 प्रतिशत युवा व महिलाओं के हैं। इस दौर में 25 से 30 मोबाइल एप आ गए हैं।

पहले सौदे लिखने में होता था ये


कुछ साल पूर्व इस मार्केंट में निवेश करने वालों की संख्या बहुत ही कम थी। उस समय निवेशक को ब्रोकर के यहां पर जाना पड़ता था। या फिर फोन पर सौदे लिखाने पड़ते थे। एक समय में एक से अधिक लोगों के फोन करने से सभी निवेशकों के सौदे नहीं लग पाते थे। शेयर की दर की घट-बढ़ की जानकारी भी सही तरीके से नहीं मिल पाती थी।

अब फ्रेंचाइजी रतलाम में

रतलाम में स्थानीय ब्रोकरों के साथ राष्ट्रीय स्तर के ब्रोकर्स फ्रेंचाइजी के माध्यम से सुविधा उपलब्ध करा रहे है। ये ब्रोकर अपने अनुसंधान व तकनीकी एप के निर्माण पर खर्च कर निवेशकों का सौदे के साथ सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं। इसके साथ ही रीजनल स्तर के ब्रोकर की फ्रेंचाइजी उपलब्ध है।

घर को सबल बनाने में सहयोग

किसी के यहां पर नौकरी करने की बजाय थोड़ा अनुभव लेकर शेयर मार्केट में निवेश कर परिवार को सबल बनाने में सहयोग कर सकते हैं। मैं छह साल से यह कार्य कर रही हूं। शुरुआत में मुझे भी डर लगता था। इसके जानकारों से सहायता लेकर धैर्य के साथ इस कार्य को कर रही है। आज परिवार को सबल मिला है।

सविता भाभी, रतलाम

निवेश कम राशि से शुरू करें

मैं यह कार्य दो साल से कर रही हूं। इस कार्य को शुरू करने से पहले मैंने इंदौर में अपडेट देखता रहा। निवेश के लिए सबसे पहले तकनीकी ज्ञान, और अनुभव जरूरी है। प्रारंभ में लालच न करते हुए कम राशि से निवेश शुरू करें।

पूजा भाभी, रतलाम

एक्सपर्ट व्यू

बदलते भारत में संचार क्रांति में बदलाव तेजी से हो रहा हैं। बाजार में एंड्रायड व आईफोन जैसे मोबाइल के साथ ही सोशल मीडिया पर कई प्लेटफार्म आए हैं। इससे शेयर बाजार की निवेश प्रक्रिया को आसान बना दिया है। इसके जरिए अब महिलाएं घर बैठे शेयर ट्रेडिंग करने लगी हैं। भारत के शेयर बाजार ने एशिया के सभी शेयर बाजारों को पछाड़ते हुए छह माह में आकर्षक रिटर्न दिया है। इसके साथ ही वर्तमान में सरकार की नीतियों ने शेयर मार्केट को बढ़ावा मिला है।

अनुराग लोखंडे, शेयर मार्केट के जानकार, रतलाम