23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

# STUDENT: यहां माथा टेकने से हो जाते हैं पास

जिले के अग्रणी कॉलेज के गेट पर ही बना है वर्षों पुराना उत्तीर्ण भैरुजी का मंदिर

less than 1 minute read
Google source verification

image

vikram ahirwar

Apr 02, 2016

Uttirn Bheruji

Uttirn Bheruji


रतलाम। परीक्षा ऐसा समय होता है, जब Student उत्तीर्ण होने के लिए पढ़ाई के साथ-साथ हर तरह का जतन करता है। चाहे Temple, मस्जिद या गुरुद्वारे पर माथा टेकने की बात हो तो वह भी करता है। College Gate पर ही उत्तीर्ण भैरूजी विराजित हो तो Students के लिए इससे अच्छा और क्या हो सकता है। खासकर प्रथम वर्ष के विद्यार्थी इन्हें ज्यादा मानते हैं। वे सुबह परीक्षा देने से पहले यहां सिर जरूर झुकाते हैं।

जिले के अग्रणी शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के कार्यालय गेट पर ही उत्तीर्ण भैरूजी वर्षों से विराजित हैं। विद्यार्थियों का मानना है कि परीक्षा देने से पहले इन्हें नमन करके जाओ तो परीक्षा में पास होना तय है। हालांकि यह नहीं बताया जा सकता है कि कितने Students ने ऐसा किया और वे पास हुए या नहीं, लेकिन इन भैरूजी का नाम ही उत्तीर्ण भैरूजी पड़ गया है।

पहले चबूतरे पर बैठाए गए थे। अब इनका छोटा सा मंदिर बन गया है। College के कर्मचारी भी मानते हैं कि Exam के दौरान इन भैरूजी की सबसे ज्यादा पूछ-परख होती है। यहां के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कुलदीप के अनुसार Students ने Exam में उत्तीर्ण होने के बाद ही इनका नाम उत्तीर्ण भैरूजी कर दिया जो आज भी प्रचलन में है।

ये भी पढ़ें

image