
ratlam news
नगर निगम तिराहे पर जावरा में भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशियों के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे के सामने जमकर नारेबाजी की। सुबह छह बजे बाद से ही मतगणना स्थल के तीनों तरफ कार्यकर्ताओं का आना शुरू हो गया था। जैसे जैसे कोहरा छटता गया, कार्यकर्ताओं की भीड़ बढ़ती गई।
जगह-जगह बनाए ग्रुप
जुनून ऐसा था कि हर कोई बस एक दूसरे से परिणाम जानने की जुगत में लगा रहा और जैसे ही कुछ भी जानकारी मिलती अपने परिजनों, मित्रों तक पहुंचाता नजर आया। पांच-पांच तो कहीं छह-सात कार्यकर्ताओं के ग्रुप एक मोबाइल में परिणाम को देखकर उत्साहित तो कोई मायूस नजर आया। कोई कान मोबाइल तो कोई हाथ में पेन कॉपी लेकर आंकड़ा में काट-छांट करता दिखाई दिया।
पारम्परिक वाद्य यंत्रों के साथ झूमें कार्यकर्ता
आम्बा। विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं तथा ग्रामवासियों में खुशी एवं जश्न का माहौल रहो। क्षेत्रिय विधायक राजेंद्र पांडे की जीत सुनिश्चित हुई। भाजपा के मंडल अध्यक्ष रहे स्व.विश्वजीतसिंह राठौर के निवास पर कार्यकर्ताओं तथा ग्रामवासियों का जमावड़ा लग गया। एक दूसरे का मुंह मीठा कराते हुए फटाके फोड़कर खुशियां मनाई। ढोल ढमाकों के साथ नगर में जुलूस निकला। जुलूस में आदिवासी कार्यकर्ताओं ने अपने पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ नृत्य कर खुशी जाहिर की। इस मौके पर युवा नेता कुलदीप सिंह राठौर, नगर अध्यक्ष बालाराम पाटीदार, लक्ष्यदीप सिंह, शंकरलाल चरपोटा उम्मेदपुरा, शंकर निनामा कुंडाल, गोपाल कुमावत, समरथ कुमावत, धर्मेंद्र कुमावत सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Published on:
03 Dec 2023 10:22 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
