सैलाना में बस स्टैंड के नजदीक ही एक मार्केट में बिना डिग्री के इलाज की दुकान चलाने वाले फर्जी डॉक्टर मिलनकांत बैरागी के यहां स्वास्थ्य अमले ने प्रशासन के अमले के साथ कार्रवाई की। सैलाना टीम में बीएमओ डॉ. शैलेष डांगे, डॉ. कमल किशोर, डॉ. एमएल वर्मा और प्रशासन की तरफ से नियुक्त पटवारी और पुलिस जवान कार्रवाई के लिए पहुंचे। एलोपैथी में इलाज करने के दस्तावेज मांगने पर वह कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवा पाया। जो दस्तावेज दिखाए वे इलेक्ट्रो होम्योपैथी के थे जो यहां मान्य नहीं हैं। इस पर क्लीनिक में मौजूद सारी दवाइयों को जब्त करके इसे सील कर दिया गया। सैलाना थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय ने बताया डॉ. कमल किशोर प्रजापति सेक्टर इंचार्ज की रिपोर्ट पर सैलाना पुलिस ने 24 मप्र राज्य आयुविज्ञान परिषद एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। सैलाना एसडीएम वर्मा लगातार डॉक्टर, तहसीलदार महेश सोलंकी और अन्य कर्मचारियों से संपर्क में रहे और पुख्ता कार्रवाई के निर्देश देते रहे।