
tantra mantra yantra hindi news
रतलाम। भारतीय तंत्र में निंबू व कील का बड़ा महत्व है। इससे किए गए टोटके किसी भी दुश्मन को जो आपको परेशान कर रहा हो, उसको ठीक करने के लिए काफी महत्व रखते है। नाव की कील, निंबू, लोहे के छल्ले, कडे़ आदि सामान किसी भी दुश्मन को आपके लिए सकारात्मक बनाने के लिए काफी होते है। बस इनका सही उपाय करना आना चाहिए। ये बात रतलाम के प्रसिद्ध ज्योतिषी एनके आनंद ने कही। वे दुश्मन को सकारात्मक रुप से परिवर्तीत करके फेवर में करने के उपाय बता रहे थे।
ज्योतिषी आनंद ने बताया कि निंबू को अमावस के दिन काली मंदिर या हनुमान मंदिर में ले जाकर भगवान के चरणों में रखें। इसके बाद काली के मंदिर गए है तो उस पर लाल कंकु लगा दे। भगवान हनुमान जी के मंदिर गए है तो हनुमान जी के सीधे पांव का ङ्क्षसदूर लेकर निंबू पर लगा दे। इसके बाद काली सहस्त्रनाम का पाठ 108 बार या हनुमान संकटमोचन का पाठ ३६ बार करना चाहिए। इसके बाद निंबू को लेकर दुश्मन के नाम से अपने उपर से 27 बार उवारें। ये क्रिया मंदिर में भगवान की तरफ पीठ करके बैठ करके करें। इसके बाद इस निंबू को किसी चौराहे पर दुश्मन का नाम लेकर चारों दिशा में फेंक दें। इस क्रिया में ये बात जरूर ध्यान रखें कि जो निंबू आप चौराहे पर फेंक रहे है, उसको क्रास न करें।
ये है कील का टोटका
अगर कोई बार-बार आपको परेशान कर रहा है। आप सही है व सामने वाला गलत है तो कील का उपाय बेहद असरकारी है। अमावस की शाम को 6 बजे बाद 12 कील को दुश्मन का नाम लेकर किसी पीपल के पेड़ पर सीधे हाथ में लेकर २१ बार परिक्रमा करें। इसके बाद इन कील को लेकर हनुमान मंदिर में आए। यहां पर इन कील को भगवान हनुमान जी के मंदिर में भगवान के सीधे पांव की तरफ रखें। ये बात का ध्यान रखें कि कील को जमीन पर नहीं रखना है। इन कील को कांटे वाले 12 गुलाब लेकर उन पर रखना है। इसके बाद एक-एक कील को हाथ में लेकर 12 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें। जितनी बार हनुमान चालीसा का पाठ करें, उतनी बार अपने दुश्मन का नाम पहले से बोल दें। बस जब सभी 12 कील पर हनुमान चालीसा का पाठ हो जाए तो इन कील को भगवान के मंदिर में लेकर 108 बार परिक्रमा करें। इसके बाद ये सभी कील अलग-अलग 4 चौराहों पर 3-3 की संख्या में फेंक दे।
इस बात का जरूर रखें ध्यान
इन उपाय को करते समय इस बात का विशेष रुप से ध्यान रखें की इसका उपयोग किसी को परेशान करने के लिए नहीं करना है। इसके अलावा जो भी निंबू या कील आप चौराहें पर फेंके इनको आपको पलटकर नहीं देखना है। इन उपाय को करने के बा घर आकर सबसे पहले स्नान करें। इसके बाद भोजन करें।
Published on:
31 Aug 2018 07:02 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
