22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंभे से कार टकराई, एक की मौत

करिया पिपलौदा रोड पर दुर्घटना

less than 1 minute read
Google source verification

image

vikram ahirwar

Mar 23, 2016

 The car crashed into the pole, a death

The car crashed into the pole, a death


रतलाम.

सैलाना थाना क्षेत्र के करिया पिपलौदा रोड पर बुधवार शाम करीब साढे छह बजे अनियंत्रित होकर कार बिजली खंभे से टकरा गई। दुर्घटना में कार में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में भर्ती हुआ है।


थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने बताया कि रतलाम जावरा फाटक निवासी युनूस (29) पिता हबीब खान और कालू उर्फ महेंद्र मीणा (30) दोनों रतलाम से प्रतापगढ़ कार लेकर जा रहे थे। इसी दौरान करिया पिपलौदा रोड पर कार अनियंत्रित होकर बिजली खंभे से तेजी से टकराई। दुर्घटना में कार में सवार कालू की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस को कार से शराब की बोतल भी मिली है। संभवत: नशे में ड्राइव करते समय संतुलन बिगडऩे से हादसा हुआ है। घायल युनूस को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। परिजनों ने बताया कि मृतक युवक तीन बहनों में इकलौता है।

त्यौहार की खुशी मातम में बदली


परिजनों ने बताया कि युनूस रफीक भाई की कार का चालक है। रफीक भाई प्रतापगढ़ में है। उन्होंने कार वहीं बुलवाई थी। युनूस के साथ कालू जा रहा था। इस दौरान हादसे का शिकार हो गया। परिजनों को कहना है कि वह शराब नहीं पीता था।