रतलाम।चंबल नदी
तटों पर अवैध खनन रोकने के बाद प्रशासन ने एक और कार्रवाई करते हुए जड़वासाकला में
मिट्टी व गिट्टी खदानों पर सोमवार को धावा बोला। अफसरों के वाहन देखते ही अवैध खनन
कर रहे लोग जेसीबी व ट्रैक्टर लेकर भाग गए, लेकिन पहली बार अवैध खनन मेे एक पोकलेन
मशीन जब्त कर ली गई।
रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम जड़वाकला में लंबे समय
से अवैध तौर पर पहाड़ों को खोदकर मिट्टी एवं गिट्टी निकालने की शिकायतों पर सोमवार
को कार्रवाई की गई। राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग के संयुक्त दल ने दोपहर बाद खदानों
पर धावा बोला। मौके पर आधा दर्जन लोग जेसीबी व ट्रैक्टर लेकर खुदाई में लगे थे।
जैसे ही दल के वाहन दिखाई दिए अवैध खनन कर रहे लोग मशीनें व वाहन लेकर भाग गए,
लेकिन दल के हाथ एक पोकलेन मशीन लगी है। इसकी बाजार कीमत 45 लाख रूपए बताई जा रही
है।
कच्चे रास्ते से पैदल निकले अफसर
संयुक्त दल में शामिल रतलाम ग्रामीण
एसडीएम अवधेश शर्मा, पटवारी, खनिज निरीक्षक एवं बांगरोद पुलिस दल के साथ मौके पर
पहुंचे। दल को देख जब अवैध खनन रहे लोग भागे तो अफसरों ने कच्चे रास्ते पर दौड़कर
पीछा किया लेकिन सफलता नहीं मिली। हालांकि बड़ी मात्रा में खोदी गिट्टी जब्त की है।
पंचनामा तैयार कर अज्ञात लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है। पोकलेन मशीन मालिक की तलाश
की जा रही है।
जावरा की घटना से लिया सबक
जावरा क्षेत्र के मिंडाजी एवं
गोदीशंकर में चंबल नदी पर कार्रवाई के दौरान पुलिस को साथ नहीं लेने की घटना से
प्रशासन ने सबक लिया और सोमवार को संयुक्त दल ने कार्रवाई की। कार्रवाई के बाद अवैध
खनन करने वालों की धड़पकड़ के लिए पुलिस ने क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया है। जिला
परिवहन विभाग से एक जेसीबी व ट्रेक्टर की जानकारी ली जा रही है। इनकों लेकर अज्ञात
लोग मौके से फरार हो गए हैं।
पहली बार जब्त की पोकलेन
कलेक्टर के
निर्देश पर अवैध खनन स्थल पर कार्रवाई में पहली बार पोकलेन मशीन जब्त की गई।
जड़वासाकला में कुछ लोग मशीनों से मिट्टी-गिट्टी खुदाई कर रहे थे, दल ने कार्रवाई
की, लेकिन वे मौके से फरार हो गए, फरार लोगों की तलाश की जा रही है।अवधेश
शर्मा, एसडीएम रतलाम ग्रामीण