21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दंगल में रेफरी बने है रतलाम के भाजयुमो जिलाध्यक्ष भाटी

इस फिल्म में रेफरी की भूमिका रतलाम के भाजयुमो जिलाध्यक्ष बलवंत भाटी ने निभाई है। भाटी भाजयुमो जिलाध्यक्ष के अलावा कुश्ती में राष्ट्रीय स्तर के निर्णायक है।

2 min read
Google source verification

image

vikram ahirwar

Dec 23, 2016

Ratlam News

Ratlam News



रतलाम। हरियाणा की महिला पहलवानों पर तैयार आमिर खान की फिल्म दंगल शुक्रवार को रिलीज हो गई है। इस फिल्म में रेफरी की भूमिका रतलाम के भाजयुमो जिलाध्यक्ष बलवंत भाटी ने निभाई है। भाटी भाजयुमो जिलाध्यक्ष के अलावा कुश्ती में राष्ट्रीय स्तर के निर्णायक है।

फिल्म में चारो खाने चित कर देगी ये लड़की...गीत में भाटी कुश्ती के रेफरी के रुप में नजर आ रहे है। भार्टी ने बताया कि इस फिल्म में उन्होने पहलवान महावीरसिंह फोगत का किरदार आमिर खान ने निभाया है। वे फिल्म में अपनी दो बेटियां बबीता व गीता का हौसला बए़ाते नजर आएंगे। दोनों बेटियां फिल्म में पुरुष पहलवानों के छक्के छुडाती नजर आएंगी। फिल्म के जिस गाने में भाटी नजर आएंगे उसको लिखने का कार्य अमिताभ भट्टाचार्य ने किया व गायन रफ्तार का है।

पत्नी ने बढ़ाया भाटी का हौसला

फिल्म में भले आमिर खान अपनी बेटियों का हौसला बढ़ाते नजर आ रहे हो, लेकिन भाटी को फिल्म में काम के लिए ऑफर आने के बाद हां करने के लिए पत्नी ने हौसला बढ़ाया। भाटी ने बताया कि फिल्म के कोरियोग्राफर कृपाशंकर पटेल का फोन आया था के इस रोल के लिए मुझे बेस्ट मानते है। उस वक्त समय की कमी थी व फिल्म करीब 70 से 75 प्रतिशत बन गई थी। घर पर पत्नी दीपाली को जब ये सब बताया तो उन्होने ही लगातार कहा की ये ऑफर मंजूर करना चाहिए। इसके बाद उन्होने फिल्म के लिए हां की। इसके बाद फोन आया कि निर्णयक की भूमिका है व दिल्ली आना है।

नेशनल चैपियनशिप में किया रोल

फिल्म में नेशनल चैपिंयनशिप में रेफरी का रोल करना था। शुटिंग सेट पर पहुंचा तो पहली बार तो लाइट व भारी भरकम कैमेरा देखकर डर लग गया। रियल लाइफ में तो निर्णायक की भूमिका निभाई है, लेकिन रिल लाइफ में डर थोड़ा लगा। लेकिन तब पत्नी की बात याद आ गई की सिर्फ आप ही ये काम कर सकते हो। बस इसके बाद जोश आ गया। पहले ही बार में शॉट ओके हो गया।

कुश्ती से बड़ा कुछ नहीं

आगे की क्या योजना जब भार्टी से सवाल किया तो कहा की फिल्म लाइन में जाने का मन नहीं, कोई ऑफर आया तो अलग बात है, लेकिन खुद से कोई प्रयास नहीं करुंगा। कुश्ती ही सर्वोपरी है। वे लंबे समय से सामाजिक व राजनीती से जुडे़ हुए है, इसलिए इसको बेहतर मानते है।

ये भी पढ़ें

image