खानापूर्ति तक सीमित रह गया अन्न उत्सव
जिले की शासकीय उचित मूल्य की 521 दुकानों पर 7, 8, 9 जनवरी को स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा सतर्कता समिति के सदस्यों की उपस्थिति में अन्न उत्सव का आयोजन होना था, लेकिन पहले ही दिन कलेक्टर की ओर से दिए जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम को दिए निर्देश खानापूर्ति बन कर रह गए। अधिकांश उचित मूल्य की दुकानों पर नोडल अधिकारी नहीं पहुंचे, तो कई दुकानें दोपहर में ही बंद हो गई। अन्न उत्सव के दौरान उचित मूल्य की दुकानों पर पात्र हितग्राहियों से फीडबैक फार्म भी भरवाए जाने थे, लेकिन वहां भी खानापूर्ति ही होती रही। कहीं स्वयं सेल्समैनों ने ही फार्म भर लिए, तो कहीं सुबह ही भर लिए गए, तो कहीं फार्म भरे ही नहीं गए। कहीं-कहीं तो सेल्समैन यह कहते नजर आए कि केवल खाना पूर्ति है, वहां भी ये रद्दी हो जाएंगे। कही पर उपभोक्ता से औपचारिकता मात्र फार्म पर नाम, आईडी नंबर, खाद्यान की दर, दिनांक, मोबाइल और हस्ताक्षर करवाकर स्वयं भरने के लिए छोड़ दिया। रिटायर्ड रेलवे कॉलोनी गांधी नगर रोड उचित मूल्य की दुकान से राशन लेकर लोट रहे पीएनटी कॉलोनी निवासी मोहम्मद फारुख ने बताया कि मुझसे कुछ पूछा भी नहीं और न ही कोई फीडबैक फार्म नहीं भरवाया गया।
स्वयं भर लिए फीडबैक फार्म
सुबह 10.46 बजे श्रीचार भुजानाथ उचित मूल्य की दुकान जवाहर नगर पर भी सेल्समैन स्वयं ही फार्म भरता नजर आया। उचित मूल्य की दुकान पर 169 उपभोक्ता होना बताया गया, जब नोडल अधिकारी के संबंध में जानकारी चाही तो कहा की आज नहीं आए मेडम की तबियत खराब है। उपभोक्ताओं के फीडबैक में ही भरुंगा।
नहीं आए नोडल अधिकारी
सुबह 10.59 बजे उचित मूल्य की दुकान लक्ष्मणपुरा पर दुकान संचालक का कहना था कि अब तक तो कोई नोडल अधिकारी नहीं आया है। 350 उपभोक्ता है दुकान पर और उपभोक्ताओं से भरवाए जा रहे हैं, पिछले भी भरवाए थे। आज भी भरे जा रहे है। सर्वर में कोई परेशानी नहीं है, चल रहा है उपभोक्ता राशन ले जा रहे हैं।
सुबह ही भर लिए फीडबैक फार्म
सुबह 11.21 बजे रिटायर्ड रेलवे कॉलोनी गांधी नगर रोड उचित मूल्य की दुकान पर उपभोक्ताओं को कतार लग रही थी। दुकान पर मौजूद कर्मचारी से जब नोडल अधिकारी के संबंध में पूछा गया तो कहना था कि उसका फोन आया था, कि आ रहा हूं, फीडबैक फार्म भरे जा रहे है, मैने सुबह ही भर दिए थे।
मोबाइल खराब, कहा कल आना
दोपहर 1.41 बजे आयुषी आदर्श प्राथ.उप सह. भंडार केंद्र पटेल कॉलोनी के सेल्समैन का कहना था कि ग्राहक ही नहीं आए तो कब तक बैठे, 1500 कुपन है, 100 करीब उपभोक्ता आए थे, खाना खाने गए है। अब अगली 7 को आएंगे। एक नोडल अधिकारी आए थे। मेरा मोबाइल खराब हो गया इसलिए दुकान बंद कर रहा हूं। फीडबैक भरकर नहीं दिए, फार्म खत्म हो गए थे। ऑनलाइन लेकर भरवा देंगे। इस दौरान गवली मोहल्ला से राशन लेने आई उपभोक्ता को कर्मचारी ने कहा कि मेरा मोबाइल खराब हो रहा है, कल सुबह आ जाना।