12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#Ratlam mandi news- बंपर आवक से लग रहा मंडी के बाहर जाम

रतलाम। लहसुन की बंपर आवक के कारण हर दिन मंडी के बाहर वाहनों की कतार लगना आम बात हो गई, दोपहर में जैसे ही मंडी गेट बंद किया, राहगीर शहरवासी परेशान है तो किसान के अलावा व्यापारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शाम को यातायात पुलिस भी मौके पर पहुंची और व्यवस्था को दुरस्त करने का प्रयास किया।

less than 1 minute read
Google source verification
patrika

ratlam news

70-80 लहसुन से भरे वाहनों सैलाना बस स्टैंड मंडी से लेकर सर्किट हाउस तक लाइन लगने के कारण बार-बार जाम की स्थिति निर्मित होती रही। अधिक आवक के कारण सुरक्षाकर्मियों ने दोपहर 3 बजे से मंडी गेट के बाहर ही वाहनों को खड़ा करवा दिया, जिन्हे शाम को नीलाम हुआ माल बाहर निकलने के बाद अंदर प्रवेश दिया गया।

सुरक्षाकर्मियों ने रोके वाहन


चार दिन में 21 हजार से अधिक कट्टे लहसुन कृषि उपज मंडी में पहुंचे, जहां 12 फरवरी को जहां लहसुन के भाद २५०० से ३४००० रुपए प्रति क्विंटल तक थे, वहीं गुरुवार को घटकर २००0 से २५५०० रुपए पर आ गए। अधिक आवक के कारण मंडी में पूरे दिन जाम की स्थिति बनती रही, व्यवस्था के लिए तैनात सुरक्षाकर्मी कहीं-कहीं नजर आते हैं।

दो हजार कट्टे बासी रह गए


मंडी प्रभारी सचिव राजेंद्र व्यास ने बताया कि भाव में गिरावट का असर है। दो हजार कट्टे नीलाम होना शेष रह गए, जबकि शुक्रवार दोपहर बाद आई लहसुन से पूरा मंडी प्रांगण भर चुका है। 10 हजार कट्टे मंडी में है, जो नीलाम होना है। शनिवार को नीलाम चलेगी।

दिनांक भाव आवक


16 फरवरी १६०१-१८००२ ४६४३
15 फरवरी २००१-२५५०० ५२८५
14 फरवरी १७००-२५००० ६२३८
13 फरवरी ३०००-२५००० ४३५४
१२ फरवरी २५०३-३४००२ ५६४२