23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मध्यप्रदेश में इन माननीय ने बांट दिए लाखों रुपए

स्वेच्छानुदान खर्च करने में रतलाम ग्रामीण व जिल के आलोट विधायक आगे, हर वर्ष मिलता है कुल १८५ लाख रुपए का आवंटन

2 min read
Google source verification

रतलाम

image

kamal jadhav

Feb 08, 2022

मध्यप्रदेश में इन माननीय ने बांट दिए लाखों रुपए

मध्यप्रदेश में इन माननीय ने बांट दिए लाखों रुपए

रतलाम।

जिले के पांच माननीय याने की विधायक वर्ष 2021 में स्वेच्छानुदान खर्च में रतलाम ग्रामीण व आलोट विधायक बराबरी पर है। प्रत्येक विधायक को अपने क्षेत्र में निर्माण कार्य से लेकर अन्य कार्य के लिए सालाना 185लाख रुपए का बजट मिलता है। इसमे जरुरतमंद या बीमार से लेकर पढ़ाई के लिए माननीय अपनी स्वेच्छा से प्राप्त निधि में से अंशदान मदद के लिए करते है। जिले की बात की जाए तो रतलाम शहर में चेतन्य काश्यप, रतलाम ग्रामीण में दिलीप मकवाना, सैलाना में हर्षविजय गेहलोत, जावरा में डॉ. राजेंद्र पांडे व आलोट में मनोज चांवला विधायक है। इन विधायक में सैलाना में गेहलोत व आलोट में चांवला कांगे्रस पार्टी से तो शेष तीन क्रमश: काश्यप, मकवाना व डॉ. पांडे भाजपा से है।

इसलिए करते है स्वेच्छानुदान खर्च

मध्यप्रदेश में प्रत्येक विधायक को 1.85 करोड़ रुपए की राशि 365 दिन में खर्च करने के लिए मिलती है। इस राशि को 1 अप्रेल से 31 मार्च तक व्यय करना होता है। इसमे स्वेच्छानुदान के लिए प्रत्येक विधायक को 15 लाख रुपए की राशि शामिल रहती है। इसमे नए नियम अनुसार विधायक आवंटित किए गए 15 लाख रुपए के अतिरिक्त 35 लाख रुपए स्वयं को मिली कुल निधि में से निकालकर व्यय कर सकता है। इसको ऐसे समझ सकते है कि कुल 185 लाख रुपए में से 15 लाख रुपए स्वेच्छानुदान खर्च करने के अतिरिक्त 35 लाख रुपए का स्वेच्छानुदान विधायक कर सकते है। ऐसे में एक विधायक को 50 लाख रुपए तक अब स्वेच्छानुदान खर्च करने की पात्रता है।

जिले में 15 दिसंबर 2021 तक है यह स्थिति

विधायक - स्वेच्छानुदान खर्च

शहर विधायक - 10 लाख रुपए
जावरा विधायक - 15 लाख रुपए
ग्रामीण विधायक - ३५ लाख रुपए
सैलाना विधायक - 15 लाख रुपए
आलोट विधायक - 35 लाख रुपए

आमजन सर्वोपरी है

यह सच है कि 15 दिसंबर तक ३५ लाख रुपए का स्वेच्छानुदान राशि को खर्च किया है। पात्रता 15 लाख रुपए की रहती है, लेकिन इसको अतिरिक्त बढ़ाने की मंजूरी शासन ने दी है। हमारे क्षेत्र में मैरे लिए आमजन सर्वोपरी है। कुछ परिवार को बच्चों की पढ़ाई के लिए तो कुछ को बीमारी में मदद के लिए राशि दी है।

- मनोज चांवला, आलोट विधायक

कोरोना मरीजों की मदद की

स्वेच्छानुदान खर्च के मामले में वर्ष 2021 में सबसे अधिक मदद कोरोना मरीज व उनके परिजन की हुई है। इसके अलावा अन्य पात्र वे लोग जो जरुरतमंद है, उनकी भी मदद की गई है।

- दिलीप मकवाना, रतलाम ग्रामीण विधायक