
सऱाफा व्यापारी से डकैती करने वाले पहुंचे सलाखों के पीछे
रतलाम।
करमदी के जैन मंदिर के सामने 31 जनवरी की रात को रतलाम के सराफा व्यापारी प्रियेश शर्मा से नौ लाख रुपए की डकैती करने वाले 11 में से तीन आरोपियों अजय, मोहित और कार्तिक को पुलिस ने तीन दिन के रिमांड पर लिया था। रविवार को रिमांड अवधि खत्म होने पर कोर्ट में पेश किया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है। शनिवार को मूंदड़ी से गिरफ्तार किए गए 12वें आरोपी कान्हा उर्फ जितेंद्र पिता भरतलाल जाट 20 को भी पुलिस ने रविवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे भी जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि 11 में से आठ आरोपियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।
पिस्टल देने वाले आरोपी की तलाश
आरोपियों को पिस्टल मुहैया कराने वाले आरोपी का नाम सामने आ चुका है। तीन आरोपियों अजय, मोहित और कार्तिक ने पुलिस रिमांड के दौरान एक व्यक्ति का नाम पुलिस को बताया था। पुलिस ने इसकी पहचान और तलाश कर ली है। कुछ परेशानी की वजह से फिलहाल उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस उस तक पहुंच चुकी है। सूत्रों के अनुसार यह व्यक्ति फिलहाल गुजरात में है और उसे भी माणकचौक पुलिस जल्द गिरफ्तार करके रतलाम ले आएगी।
ये हैं डकैत
- अजय उर्फ अज्जू पिता राजेश जाट 22 निवासी मूंदडी
- यशवंत उर्फ युग पिता राकेश शर्मा 20 निवासी बालाजी नगर
- कार्तिक उर्फ शैलू पिता रामप्रसाद पाटीदार 22 निवासी करमदी रोड
- सुनील उर्फ श्याम पिता भागीरथ मचार 22 निवासी होमगार्ड कालोनी
- तरुण पिता कमल पडियार 21 निवासी होमगार्ड कालोनी
- मोहित पिता राजेश राठौर 22 निवासी मालीकुआ
- विशाल पिता कन्हैयालाल धाकड 21 निवासी बांगरोद
- कुलदीप पिता दिनेश जाट 22 निवासी धमोत्तर
- नारायण उर्फ डेविड पिता रमेश धाकड 21 निवासी बांगरोद
- भावेश पिता ललित द्विवेदी 30 निवासी बिचलावास
- पंकज पिता भगत जाट 20 निवासी ढिकवा हाल तक्षशिला कालोनी
- कान्हा उर्फ जितेन्द्र पिता भंवरलाल जाट 20 निवासी मूंदडी
Published on:
07 Feb 2022 07:00 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
