प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ग्राम सेमलिया निवासी चंदन पिता मानजी (12), अपने छोटे भाई सागर पिता मानजी (11) और काका के लड़के तनु पिता कालु (13) के साथ सोमवार शाम को माही नदीं पर नहाने गया था, लेकिन यह रात में भी घर नहीं लौटे। परिजन इनकी तलाश कर रहे थे।