
रतलाम। धनतेरस पर्व के पहले दो दिन तक हिंदू पंचांग अनुसार 21 व 22 अक्टूबर को पुष्य नक्षत्र का विशेष योग बन रहा है। पूरे देश में अपनी शुद्धता को लेकर रतलाम का गोल्ड प्रसिद्ध है। सोमवार सुबह रतलाम के गोल्ड मार्केट में रेट खुल गए है। सुबह केडबरी का भाव 38450 प्रति दस ग्राम तो जेवराती गोल्ड 37680 रुपए प्रति दस ग्राम रहा है। शनिवार के मुकाबले सोमवार को जब बाजार खुला तो गोल्ड के रेट में प्रति दस ग्राम में 100 रुपए की तेजी बाजार में नजर आई है। इधर दूसरी तरफ चांदी 45500 रुपए प्रति किलो का भाव है।
रतलाम का गोल्ड मार्केट पूरे देश में अपनी शुद्धता को लेकर नाम कमाता है। यहां की टकसाल देखकर सोने की शुद्धता की जांच नहीं की जाती। सोमवार व मंगलवार को पुष्य नक्षत्र की खरीदी शाम से शुरू होगी। इसलिए यह माना जा रहा है कि बाजार में भीड़ रहने पर दाम में थोड़ा बहुत उछाल हो सकता है। बाजार में सुबह से भीड़ शुरू हो गई है।
धनतेरस पर पूजा का शुभ मुहूर्त
रतलाम के प्रसिद्ध ज्योतिषी वीरेंद्र रावल ने बताया 25 अक्टूबर को शाम 7 बजकर 8 मिनट से रात 8 बजकर 31 तक खरीदी का बेहतर समय रहेगा। शाम को 5 बजकर 58 मिनट से 6 बजकर 31 मिनट तक प्रदोष काल रहेगा। जबकि वृषभ लग्न शाम को 9 बजकर 7 मिनट से रात 9 बजकर 2 मिनट तक रहेगा। हिंदू पंचांग के अनुसार धनतेरस की शुरुआत 25 अक्टूबर को शाम 7 बजकर 8 मिनट से होगी व यह 26 अक्टूबर की दोपहर 1 बजकर 46 मिनट तक रहेगा।
खरीददारी करने की सही तिथि
रतलाम के प्रसिद्ध ज्योतिषी वीरेंद्र रावल ने बताया कि सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त 25 अक्टूबर को शाम 6 बजकर 42 मिनट से शाम 7 बजकर 8 मिनट तक रहेगा। इस मुहूर्त में यदि आप सोना खरदीते हैं तो उसे बेहद शुभ माना जा सकता है। वहीं आप अन्य सामान भी इसी समय पर खरीद सकते है।
Updated on:
21 Oct 2019 02:28 pm
Published on:
21 Oct 2019 02:02 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
