29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम में सोना 250 रुपए हुआ महंगा, चांदी के भाव टूटे

पूरे भारत में अपनी विशिष्ठ पहचान रखने वाले रतलाम के सराफा बाजार में शुक्रवार को सोने के दाम में 250 रुपए की बढ़ोतरी शुरुआत के साथ बाजार खुला है, जबकि चांदी की बात करें तो ये 50 रुपए के भाव पर टूटकर खुली है।

2 min read
Google source verification
Gold RAte Today

रतलाम। पूरे भारत में अपनी विशिष्ठ पहचान रखने वाले रतलाम के सराफा बाजार में शुक्रवार को सोने के दाम में 250 रुपए की बढ़ोतरी शुरुआत के साथ बाजार खुला है, जबकि चांदी की बात करें तो ये 50 रुपए के भाव पर टूटकर खुली है। गुरुवार को सोने के दाम प्रति दस ग्राम में 34 हजार 400 रुपए थे, जो शुक्रवार को बढ़कर 34 हजार 650 रुपए हो गए। इधर चांदी 39 हजार 850 रुपए प्रतिकिलो गुरुवार को थी, जो शुक्रवार को 39 हजार रुपए के साथ बाजार खुला है। बाजार के विश्लेषकों का मानना है कि शाम तक सोने के भाव में बढ़ोतरी होगी।

रतलाम सराफा बाजार में शुक्रवार को सोना मामूली 250 रुपये बड़कर 34,650 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। वहीं चांदी 50 रुपये का गोता लगाकर 39000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। रतलाम सराफा संघ के मुताबिक, कमजोर वैश्विक रुख और घरेलू बाजार में सुस्त लिवाली से कीमती धातुओं में गिरावट का रुख रहा है। वैश्विक बाजार में न्यूयॉर्क में सोना 1,407 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जबकि चांदी गिरकर 16.12 डॉलर प्रति औंस रही, इससे भारत सहित रतलाम में भी इन धातु के भाव पर असर पड़ा है।

सोने में बिकवाली का दौर बना

रतलाम सराफा बाजार के सदस्य मनोज शर्मा के अनुसार अमेरिकी फेडरल रिजर्व के भविष्य में ब्याज दर में कटौती को लेकर स्पष्ट संकेत नहीं देने के बाद सोने में बिकवाली का दौर बना हुआ है। फेडरल रिजर्व ने बुधवार को नीतिगत ब्याज दर को 0.25 प्रतिशत घटाकर 2.0-2.25 प्रतिशत कर दिया. एक दशक से ज्यादा समय में पहली बार फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर में कटौती की है। इससे विश्व सहित रतलाम में सोने चांदी के भाव पर असर पड़ा है।

गिन्नी रही फ्लैट
रतलाम सराफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता का सोना 250-255 रुपये बढ़कर क्रमश: 34650 रुपये और 34655 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि आठ ग्राम वाली गिन्नी करीब 28000 रुपये प्रति यूनिट पर स्थिर रही। जबकि चांदी के सिक्के के भाव में कमी आई है। बाजार के अनुसार आने वाले दिनों में भाव अनुसार दाम में बढ़ोतरी के साथ कमी हो सकती है।