31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज होगा 236 तपस्वियों का सत्कार समारोह

रतलाम। आचार्यश्री विजय कुलबोधि सूरीश्वर की निश्रा में श्रीदेवसूर तपागच्छ चारथुई जैन श्रीसंघ गुजराती उपाश्रय, ऋषभदेव केशरीमल जैन श्वेताम्बर तीर्थ पेढ़ी के तत्वावधान में 26 जुलाई को 236 वर्धमान तप करने वाले तपस्वियों का जुलूस निकाला जाएगा। इसके बाद सत्कार समारोह का आयोजन होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
patrika

patrika news

जुलूस सुबह 8.15 बजे सेठजी का बाजार स्थित आगमोद्धारक भवन से शुरू होकर मोहन टॉकीज पहुंचकर धर्मसभा में परिर्वतित होगा। जहां पर तपस्वियों का सत्कार किया जाएगा। कार्यक्रम के लाभार्थी ममता संजय मंडलेचा परिवार रहेगा।

थक जाओं तो प्रभु के चरणों में चले जाओ

मंगलवार सुबह मोहन टॉकीज में मुनिराज ज्ञानबोधि विजय ने कहा कि जिसको संसार बहुत अच्छा लगता है, जो मोक्ष की बात नहीं करता जिसे धर्म पसंद नहीं है, वह अचर्मवत होता है। चर्मवत को संसार, धर्म और मोक्ष पसंद है, लेकिन अर्द्ध चर्मवत को सिर्फ परमात्मा पसंद हैं। यदि पुरूषार्थ करते थक जाओं तो प्रभु के चरणों में चले जाओ। इससे एक कदम आगे पुण्य है, जितना सोचो उतना मिल जाए वह पुण्य है, और जो सोचा न हो वह भी मिल जाए वह परमात्मा का प्रभाव है। इस मौके पर बड़ी संख्या में धर्मालु उपस्थित थे।

संतुष्टि अर्थात जो प्राप्त है, वह पर्याप्त है

साधना की पहली शर्त सावधानी है। सावधानी हटी, तो दुर्घटना घटी का जुमला इसीलिए चलन में है। दूसरी शर्त संतुष्टि अर्थात जो प्राप्त है, वह पर्याप्त है का सिद्धांत अपनाना चाहिए। तीसरी शर्त समाधि होती है, जो सावधानी और संतुष्टि होने पर अपने आप आ जाती है। यह विचार आचार्यश्री विजयराज महाराज ने मंगलवार को सिलावटों का वास स्थित नवकार भवन में प्रवचन के दौरान व्यक्त किए। शुरुआत में प्रज्ञारत्नश्री जितेश मुनि ने आचारण सूत्र का वाचन करते हुए जीव मैत्री, जिन भक्ति और जीवन पूर्ति पर प्रकाश डाला। अंत में आदर्श संयमरत्नश्री विशालप्रिय मुनि ने प्रवचनों पर आधारित रोचक प्रश्न किए।