कल और परसो मुस्लिम समाज रोज़े से रहेगा, अनेक परिवारों द्वारा आशूरा के दिन इफ्तार और प्रीतिभोज के आयोजन किये जाते हैं, जिसमें अपने निकटतम संबंधियों मित्रों व जरूरतमंदों को आमंत्रित किया जाता है। मान्यता है की इस दिन जिस घर में प्रीतिभोज व रोज़ा इफ्तार करवाया जाता है। उस घर में पूरे वर्ष खुशहाली व बरकत बनी रहती है। इस कारण समाज के अनेक घरों में आशूरा के दिन प्रीतिभोज व रोज़ा इफ्तार के आयोजन किए जाते है।