22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Trains Cancelled: एक साथ इन 22 ट्रेनों को रेलवे ने किया कैंसिल, 11 का रूट बदला, देखें पूरी लिस्ट

Trains Cancelled: कटनी मुड़वारा-बीना खंड में तीसरी लाइन के लिए दमोह स्टेशन पर प्रस्तावित ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल से गुजरने वाली 22 ट्रेनें कैंसिल..।

3 min read
Google source verification
trains cancelled

Trains Cancelled: रेल यात्रियों के लिए एक बेहद जरूरी खबर है। मध्यप्रदेश के रतलाम रेल मंडल से होकर गुजरने वाली 22 ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं और 11 ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के कटनी मुड़वारा-बीना खंड में तीसरी लाइन के लिए दमोह स्टेशन पर प्रस्तावित ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली ये ट्रेनें निरस्त की गई हैं और साथ ही कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।

ये ट्रेनें हुईं कैंसिल..

  • 5 से 12 सितंबर तक रीवा से चलने वाली गाड़ी संख्या 11703 रीवा डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस ।
  • 6 से 13 सितंबर तक डॉ. आंबेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 11704 डॉ. आंबेडकर नगर रीवा त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस ।
  • 5 एवं 12 सितंबर को भागलपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 13423 भागलपुर अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस ।
  • 7 एवं 14 सितंबर को अजमेर से चलने वाली गाड़ी संख्या 13424 अजमेर भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस ।
  • 30 अगस्त एवं 6 सितंबर को संतरागाछी से चलने वाली गाड़ी संख्या 18009 संतरागाछी अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस ।
  • 1 एवं 9 सितंबर को अजमेर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18010 अजमेर संतरागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस ।
  • 31 अगस्त एवं 7 सितंबर को शालीमार से चलने वाली गाड़ी संख्या 22830 शालीमार भुज एक्सप्रेस ।
  • 3 एवं 10 सितंबर को अजमेर से चलने वाली गाड़ी संख्या 22829 भुज शालीमार एक्सप्रेस ।
  • 29 अगस्त तथा 5 एवं 12 सितंबर को डॉ. आंबेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 09343 डॉ. आंबेडकर नगर पटना स्पेशल ।
  • 30 अगस्त, 6 एवं 13 सितंबर को पटना से चलने वाली गाड़ी संख्या 09344 पटना डॉ. आंबेडकर नगर स्पेशल ।
  • 25 अगस्त, 1 एवं 8 सितंबर को अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 09493 अहमदाबाद पटना स्पेशल ।
  • 27 अगस्त, 3 एवं 10 सितंबर को पटना से चलने वाली गाड़ी संख्या 09494 पटना अहमदबाद स्पेशल ।
  • 2 एवं 9 सितंबर को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 09091 बांद्रा टर्मिनस गोरखपुर एक्सप्रेस ।
  • 3 एवं 10 सितंबर को गोरखपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 09092 गोरखपुर बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस ।
  • 4 एवं 11 सितम्बर को अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद कोलकाता एक्सप्रेस ।
  • 7 एवं 14 सितंबर को कोलकाता से चलने वाली गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता अहमदाबाद एक्सप्रेस ।
  • 3 एवं 5 सितंबर को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 22911 इंदौर हावड़ा एक्सप्रेस ।
  • 5 एवं 7 सितंबर को हावड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 22912 हावड़ा इंदौर एक्सप्रेस ।
  • 24 एवं 31 अगस्त को उदयपुर सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर सिटी शालीमार एक्सप्रेस ।
  • 25 अगस्त एवं 01 सितंबर को शालीमार से चलने वाली गाड़ी संख्या 20971 शालीमार उदयपुर सिटी एक्सप्रेस ।
  • 29 अगस्त तथा 5 एवं 12 सितंबर तक कोलकाता से चलने वाली गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता अजमेर एक्सप्रेस ।
  • 26 अगस्त तथा 2 एवं 9 सितंबर तक अजमेर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19608 अजमेर कोलकाता एक्सप्रेस ।

यह भी पढ़ें- Bharat Band 2024: 21 अगस्त को भारत बंद, जानिए क्या खुला रहेगा और क्या रहेगा बंद..

इन ट्रेनों का रूट बदला गया…

  • 27 अगस्त को भुज से चलने वाली गाड़ी संख्या 22829 भुज शालीमार एक्सप्रेस वाया संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी साउथ-न्यू कटनी जंक्शन चलेगी ।
  • 26 एवं 30 अगस्त तथा 2, 6 9 एवं 13 सितंबर को जबलपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 11466 जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस वाया जबलपुर-इटारसी-भोपाल चलेगी ।
  • 9 सितंबर को सोमनाथ से चलने वाली गाड़ी संख्या 11465 सोमनाथ जबलपुर एक्सप्रेस वाया भोपाल-इटारसी जबलपुर चलेगी ।
  • 31 अगस्त को कोलकाता से चलने वाली गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता अहमदाबाद एक्सप्रेस वाया न्यू कटनी जंक्शन-कटनी साउथ-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर चलेगी ।
  • 8 सितंबर को अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 19421 अहमदाबाद पटना एक्सप्रेस वाया संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी चलेगी ।
  • 10 सितंबर को पटना से चलने वाली गाड़ी संख्या 19422 पटना अहमदाबाद एक्सप्रेस वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर चलेगी ।
  • 25 अगस्त से 12 सितंबर तक गोरखपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19490 गोरखपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर चलेगी ।
  • 10 एवं 11 सितंबर को अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 19489 अहमदाबाद गोरखपुर एक्सप्रेस वाया संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी चलेगी ।
  • 10 एवं 12 सितंबर को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 22911 इंदौर हावड़ा एक्सप्रेस वाया संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी चलेगी ।
  • 29 एवं 31 अगस्त तथा 2, 9 एवं 12 सितंबर को हावड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 22912 हावड़ा इंदौर एक्सप्रेस वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर चलेगी ।
  • 28 अगस्त तथा 4 एवं 11 सितंबर को दरभंगा से चलने वाली गाड़ी संख्या 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर चलेगी ।

यह भी पढ़ें- एमपी में सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के लिए बुरी खबर, अभी नहीं होंगे ट्रांसफर


बड़ी खबरें

View All

रतलाम

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग