scriptट्रेन का होगा ठहराव बंद, स्पीड होगी तेज | trains will stop, speed will be faster | Patrika News
रतलाम

ट्रेन का होगा ठहराव बंद, स्पीड होगी तेज

रेलवे द्वारा देशभर सहित रतलाम में 10 पैसेंजर ट्रेन के ठहराव कम करने, गति बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। दोपहर बाद हुई बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों ने इस कार्य को किया है। रेलवे का वरिष्ठ कार्यालय इन प्रस्ताव को जस का तस मंजूरी दे देता है तो जब इन ट्रेन को चलाया जाएगा, तब इनके टाइम टेबल में 30 मिनट से लेकर 1 घंटे का अंतर आ जाएगा। इसमे रेल मंडल की चार व रतलाम से निकलने वाली सहित कुल 10 ट्रेन शामिल है।

रतलामJun 20, 2020 / 10:50 pm

Ashish Pathak

The goods train stopped after seeing the red flag, the officer ran

The goods train stopped after seeing the red flag, the officer ran

रतलाम. रेलवे द्वारा देशभर सहित रतलाम में 10 पैसेंजर ट्रेन के ठहराव कम करने, गति बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। शुक्रवार दोपहर बाद हुई बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों ने इस कार्य को किया है। रेलवे का वरिष्ठ कार्यालय इन प्रस्ताव को जस का तस मंजूरी दे देता है तो मंडल में जब इन ट्रेन को चलाया जाएगा, तब इनके टाइम टेबल में 30 मिनट से लेकर 1 घंटे का अंतर आ जाएगा। इसमे रेल मंडल की चार व रतलाम से निकलने वाली सहित कुल 10 ट्रेन शामिल है।
एसबीआई ने अपने करोड़ों उपभोक्ताओं को दिया बड़ा तोहफा

एसी ट्रेन में यात्रियों को नेपाल दर्शन करवाएगा IRCTC, ये हैं अलग-अलग पैकेज, इस दिन जाएगी ट्रेन
मंडल में इन ट्रेन पर असर
रेल मंडल की बात करें तो इंदौर छिंदवाड़ा पैसेंजर, दाहोद हबीबगंज पैसेंजर, बीना नागदा पैसेंजर, हबीबगंज दाहोद पैसेंजर, नागदा बीना पैसेंजर, छिंदवाड़ा इंदौर पैसेंजर, कोटा बड़ोदरा पैसेंजर, आगरा फोर्ट रतलाम पैसेंजर, बड़ोदरा कोटा पैसेंजर, रतलाम आगरा फोर्ट हल्दीघाटी पैसेंजर शामिल है।
पत्रिका ब्रेकिंग: 508 ट्रेन का किराया बढ़ेगा

चारधाम के लिए MP से विशेष ट्रेन चलाएगा IRCTC, 15 हजार रुपए किराया, इस दिन होगी रवाना
इन ट्रेन के ठहराव में भी आएगा फर्क
मंडल के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार अवध एक्सपे्रस, देहरादुन एक्सपे्रस, गोल्डन टेंपल मेल, राजधानी एक्सपे्रस, स्वराज एक्सपे्रस, संपर्क क्रांति एक्सपे्रस, अगस्त क्रांति एक्सपे्रस के गैर जरूरी ठहराव भी बंद करने के प्रस्ताव को अन्य मंडल ने मंजूरी दे दी है। इसके बाद उदाहरण के लिए रतलाम से बड़ोदरा के बीच की ही बात की जाए तो अवध व देहरादुन ट्रेन के करीब आधा दर्जन रेलवे स्टेशन पर ठहराव बंद किए जा सकते है।
रेलवे बंद करेगी इन ट्रेन को, आपके शहर की भी ट्रेन शामिल

In platform number two, the workers are running inside the platform to collect plastic and other materials as soon as the special train is standing.
IMAGE CREDIT: Raghavendra
नंबर भी बदल जाएंगे
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक न सिर्फ गति तेज होगी, बल्कि ठहराव कम हाने के साथ साथ कई ट्रेन के नंबर भी बदल जाएंगे। ठहराव कम होने से ट्रेन की गति स्वत: बढ़ेगी व इससे यात्री कम समय में अपने गंतव्य तक तो पहुंचेगा ही इसके अलावा रेलवे का ट्रेन को रोकने से लेकर फिर चलाने के बीच व्यय होने वाले फ्यूल कास्ट में भी कमी आएगी।
भारतीय रेलवे ने फिर बदले ट्रेन टिकट रिजर्वेशन के नियम

Work being done by creating 'Cargo Facilitation Unit' in Railways for efficient increase in freight loading ...
IMAGE CREDIT: Railway
यह विभागीय मामला है
यह विभागीय मामला है। इस बारे में अंतिम निर्णय वरिष्ठ कार्यालय द्वारा लिया जाएगा। अधिकृत घोषणा वरिष्ठ कार्यालय द्वारा की जाएगी।
– विनीत गुप्ता, मंडल रेल प्रबंधक
railway_01_1.jpg

Home / Ratlam / ट्रेन का होगा ठहराव बंद, स्पीड होगी तेज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो