
रतलाम। देश की सबसे वीआईपी समझी जाने वाली दिल्ली-मुंबई राजधानी ट्रेन में करीब एक सप्ताह पूर्व आरपीएफ के एक जवान को बगैर टिकट टीटीई ने पकड़ा व जुर्माना कर छोड़ दिया। ये पहला अवसर है जब राजधानी स्तर की वीआईपी ट्रेन में किसी सरकारी कर्मचारी को बगैर ड्यूटी पास यात्रा करते पकड़ा गया व जुर्माना कर छोड़ दिया गया हो। हालांकि मामले में प्रकरण नहीं बनाने पर टीटीई पर भी सवालिया निशान उठ रहे हैं, लेकिन ये भी पहली बार हो रहा है कि राजधानी ट्रेन में इस प्रकार की जांच हो रही हो।
यात्रियों पर टीटीई की पैनी नजर
असल में १५-१६ अगस्त की रात बांद्रा-निजामुद्दीन अगस्त क्रंाति ट्रेन में एक साथ ७ यात्री डिब्बों में चेारी की वारदात हुई। इसके बाद से बगैर टिकट यात्रियों पर टीटीई की पैनी नजर है। अब तक वर्दी की आड़ में बगैर ड्यूटी निजी यात्रा करने वाले हो या टीटीई की शह पर सहमति से बैठने वाले यात्री हो, अब नहीं बच पा रहे है। कुछ दिन पूर्व इसी प्रकार रतलाम के दो यात्रियों को अगस्त कंाति में बगैर टिकट आरपीएफ ने पकड़ा था। बाद में इनको जुर्माना करके छोड़ा गया।
दिल्ली से मुंबई तक का जुर्माना किया
बताया जाता है कि ट्रेन नंबर १२९५२ दिल्ली-मुंबई राजधानी ट्रेन में ३१ अगस्त को नागदा स्टेशन पर तृतिय श्रेणी वातानुकूलित ट्रेन में यात्रा करते पाए जाने पर जुर्माना किया गया। जुर्माने में ५१७२ रुपए दंड वसूला गया। राजकोट में पदस्थ इस आरपीएफ जवान पर दंड के बाद हालाकि विभागीय पूछताछ अब तक नहीं हुई है, लेकिन बताया जात है कि ये तगड़ी चेतावनी जारी की गई है कि बगैर ड्यूटी पास के कोई भी जवान किसी भी ट्रेन में बगैर टिकट यात्रा न करे।
नियम सभी के लिए बराबर
रेलवे में नियम सभी के लिए बराबर है। इसमे ये नहंी देखा जाता है कि सरकारी कर्मचारी है या निजी क्षेत्र का। बगैर टिकट यात्रा करना कानूनन अपराध है। ये पाए जाने पर दंड से लेकर जेल तक की यात्रा का प्रावधान है।
- जेके जयंत, जनसंपर्क अधिकारी, रतलाम रेल मंडल
सभी को चेतावनी जारी है
सभी को इस मामले में चेतावनी जारी की है कि कोई भी बगैर ड्यूटी पास के यात्रा ट्रेन में न करे। अगर निजी यात्रा है तो उचित टिकट लेकर यात्रा करे। अन्यथा, रेलवे के नियम अनुसार कार्रवाई के लिए तैयार रहे।
- कुमार निशांत, वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त, रतलाम रेल मंडल

Published on:
07 Sept 2017 06:48 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
