22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

त्रिस्तुतिक जैन संघ ने किया विधायक का बहुमान

इस दौरान विधायक का बहुमान किया गया।

2 min read
Google source verification
ratlam mla

ratlam mla

रतलाम. शहर विधायक व अभा त्रिस्तुतिक जैन श्री संघ के राष्ट्रीय परामर्शदाता चेतन्य काश्यप ने नीम वाला उपाश्रय में चातुर्मास हेतु विराजित लोकसंत आचार्य प्रवर श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीश्वर की शिष्या आचार्य श्रीमद् विजय नित्यसेन सूरीश्वर, श्रीमद् विजय जयरत्न सूरीश्वर मसा की आज्ञानुवर्ती साध्वी पुण्य दर्शना मसा आदि ठाणा -3 के दर्शन-वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान विधायक का बहुमान किया गया।

इस मौके पर साध्वी ने कहा कि पूर्व जन्म के कर्मों के प्रतिफल स्वरूप लक्ष्मी की कृपा कई लोगों को प्राप्त होती है, लेकिन लक्ष्मी के प्रति आसक्ति छोड़कर जो उसे सेवा एवं पूण्य के कार्यों में लगाता है उसी का जीवन सार्थक होता है। काश्यप द्वारा लक्ष्मी की कृपा का सदुपयोग कर जीवन को सार्थक कर रहे हैं।

काश्यप का अभिनंदन किया

रतलाम त्रिस्तुतिक जैन संघ द्वारा इस मौके पर सेवा कार्यों के लिए विधायक काश्यप का अभिनंदन किया गया। त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ के अध्यक्ष राजेन्द्र लुणावत, उपाध्यक्ष सतीश खेड़ावाला एवं पूर्व अध्यक्ष एवं चातुर्मास समिति के डॉ. ओसी जैन ने इस मौके पर कहा कि विधायक काश्यप के प्रयासों से रतलाम को मेडीकल कॉलेज की अभिनव सौगात मिली है। कोरोना काल में रतलाम के साथ-साथ आसपास के कई जिलों के लिए मेडीकल कॉलेज वरदान साबित हुआ है। काश्यप द्वारा ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना एवं अन्य प्रबंधों के माध्यम से कोरोना पीडि़तों की लगातार सेवा की गई। चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन के माध्यम से कुपोषण मुक्ति का अभियान भी वे चला रहे हैं। उन्होंने सेवा के क्षेत्र में लगातार कार्य कर पीडि़त मानवता को राहत दी है।

सौभाग्य की बात

विधायक काश्यप ने कहा कि गुरु विजय जयन्तसेन सूरीश्वर मसा के आशीर्वाद एवं प्रेरणा से व्यक्तिगत रूप से सेवा कार्य कर पाना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में महामारी के के दौरान उन्होंने कभी सम्मान एवं अभिनंदन ग्रहण नहीं किया। समाज का अभिनंदन पहली बार स्वीकार कर रहे हैं। इस अवसर पर श्रीसंघ के कोषाध्यक्ष चितरंजन लुणावत, अभय सकलेचा, शांतिलाल मालक, डॉ. निर्मल मेहता, उपेन्द्र कोठारी, सुरेन्द्र गंग, कमलेश भंडारी, शेखर घोचा, सहित सुशील छाजेड़, राजकमल जैन, श्रीपाल दुग्गड़, मोहनलाल चोपड़ा, नितेश तलेरा, महिला परिषद् अध्यक्ष मंजु मेहता एवं सदस्यगण मौजूद रहे। संचालन राजेश खाबिया ने किया आभार सचिव निर्मल कटारिया ने माना।


बड़ी खबरें

View All

रतलाम

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग