18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंडी में ट्यूबवैल, खरीद रहे पानी

नवीन ट्यूबवैल में निकला था पानी, अब तक नहीं डाली गई मोटर, टैंकरों से

less than 1 minute read
Google source verification

image

vikram ahirwar

Apr 19, 2016

tubewells-in-mandi-buying-water

tubewells-in-mandi-buying-water



रतलाम।
गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत को देखते हुए मंडी समिति ने छह माह पहले परिसर में ट्यूबवैल खनन कराया। उसमें पानी भी भरपूर निकला, लेकिन छह माह हो गए मोटर नहीं डाली गई। हालात यह है कि नवीन ट्यूबवैल पर ढक्कन लगाकर, 15-20 दिनों से हर दिन 2-3 टैंकर पानी खरीदकर बुलवाया जा रहा है। अप्रैल का अंतिम सप्ताह शुरू होने वाला है, तीन साल से आश्वासन पर आ रहे ठंडे पानी के वाटर कूलर भी अब तक मंडी परिसर में नहीं पहुंचे हैं। हम बात कर रहे है महू-नीमच रोड स्थित कृषि उपज मंडी की। जहां अब भी टैंकर के पानी से किसान, व्यापारी और हम्मालों की प्यास बुझाई जा रही है। सुविधाघरों में तो पानी मिलता ही नहीं है।

महू-नीमच रोड कृषि उपज मंडी के हालात इतने खराब है कि यहां आने वाले हजारों किसान व्यापारी और हम्मालों को मुलभूत सुविधाएं तक नहीं मिल रही हैं। बाहर-गांव व अन्य जिलों से आने वाले किसानों को यहां ठंडा पानी तक नसीब नहीं होता। सुविधाघरों की हालत इतनी खराब है कि जर्जर तो हो ही रहे, वहां पानी तक नहीं मिलता।


टैंकरों से मंगवा रहे पानी

गर्मी में पानी की तकलीफ न हो इसलिए नवीन ट्यूबवैल खनन करवाया था, मोटर भी डाली गई थी। वाटर लेवल नीचे चला गया, इसलिए चालू नहीं कर पाए। अभी टैंकरों से पानी खरीदकर मंगवाया जा रहा है। वाटर कूलर की व्यवस्था भी जल्द हो जाएगी।

प्रकाश भगोरा, अध्यक्ष,
कृषि उपज मंडी, रतलाम


ट्यूबवैल नहीं डाली मोटर

नवीन ट्यूबवैल की मोटर कम हार्स पावर की आ गई थी। इसलिए नहीं डाली गई, बैठक में दूसरी मंगवाने की कार्यवाही कर दी है। पानी के लिए नगर पालिका को आवेदन दिया है। व्यापारी एसोसिएशन की तरफ से वाटर कूलर की व्यवस्था की जा रही है।

भानुप्रतापसिंह शक्तावत
, उपाध्यक्ष, कृषि उपज मंडी, रतलाम