21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम

देखें VIDEO : जब उज्जैन IG ने SI व ASI की योग्यता के मामले में बोली बड़ी बात

उज्जैन आईजी ने नीमच में पुलिस चौकी की जिम्मेदारी SI के बजाए ASI को देने के मामले में बड़ी बात बोल दी है।

Google source verification

नीमच। उज्जैन आईजी ने नीमच में पुलिस चौकी की जिम्मेदारी SI के बजाए ASI को देने के मामले में बड़ी बात बोल दी है। जब सवाल किया जिले में SI के होते हुए पुलिस चौकी की जिम्मेदारी ASI को दी जा रही है तब आईजी ने बड़ी बात बोल दी। आईजी ने जो जवाब दिया वो पूरा इस में देखें। असल में उज्जैन IG व रतलाम DIG नीमच में निरीक्षण के लिए आए थे। हालांकि शहर में बस स्टैंड सहित अन्य स्थान पर चल रहे सट्टे, क्रिकेट से सट्टे आदि पर एक शब्द नहीं बोला गया। वार्षिक निरीक्षण के लिए शुक्रवार को संभाग IG संतोष कुमार सिंह तथा रतलाम DIG मनोज कुमार सिंह नीमच पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले एसपी कार्यालय का निरीक्षण किया। इस मौके पर कलेक्टर दिनेश जैन, एडीएम नेहा मीना तथा जिला पंचायत सीईओ ने भी आईजी व डीआईजी से मुलाकात की। निरीक्षण के वक्त इनके साथ एसपी अमित कुमार तोलानी, एएसपी नवल सिंह सिसोदिया तथा नगर पुलिस अधीक्षक फूलसिंह परस्ते सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। एसपी कार्यालय पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद आईजी, डीआईजी पुलिस लाइन पहुंचे। वहां उन्होंने शस्त्रागार, पुलिस जिम और शहीद स्मारक का निरीक्षण किया। इसके बाद पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।