अभाविप का सरकार के खिलाफ आक्रोश
जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा रतलाम में प्रदर्शन कर लावण्या की मौत पर न्याय के लिए आवाज बुलंद की, इस दौरान अभाविप के पदाधिकारियों और विद्यार्थियों में जमकर आक्रोश दिखा।
संदिग्ध अवस्था में मौत
जानकारी के अनुसार तमिलनाडु में धर्मांतरण के दबाव के चलते लावण्या नाम की एक छात्रा को आत्महत्या करने पर मजबूर होना पड़ा, छात्रा की संदिग्ध अवस्था में मौत को लेकर अभाविप ने शुक्रवार को रतलाम में तमिलनाडु सरकार की अर्थी निकालकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे, जिनके हाथों में तख्तियां थी और तमिलनाडु सरकार का विरोध प्रदर्शन करते हुए छात्रा की मौत पर न्याय के लिए आवाज उठाई।
मिशनरी स्कूल में धर्मांतरण का दबाव
बतादें कि तमिलनाडु के मिशनरी स्कूल में जबरन धर्मांतरण की कोशिशों से आत्महत्या के लिए मजबूर एम. लावण्या को न्याय दिलाने को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हर लड़ाई लडऩे को तैयार हैं। आक्रोशित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ काफी संख्या में मौजूद विद्यार्थियों ने इस घटना के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया और छात्रा को न्याय दिलाने के लिए हर लड़ाई लडऩे के लिए तैयार होने की बात कही, अभाविप के पदाधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार का दवाब बिल्कुल सहन नहीं किया जाएगा।