
bajrang dal
रतलाम. जब तक हिंदू समाज बिखरा हुआ रहेगा, बंटा हुआ समाज रहेगा तो कभी किसी का भला नही हो पाएगा। कोर्ट में लंबी कानूनी लड़ाई लड़कर शांति से अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए जीत हासिल की है। इस लड़ाई का ५०० साल से अधिक का इतिहास रहा है। अगर समाज एक नहीं हुआ तो मथुरा से लेकर काशी स्थित मंदिर के लिए भी लंबी लड़ाई लडऩा पड़ेगी। कुछ लोग हिंदू समाज में अलग-अलग जाति की बात करके समाज को बांटने का प्रयास कर रहे है, ऐसे लोगों की इच्छाएं कभी पूरी नहीं होने देनी है।
यह बात विहिप के मालवा प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख डॉ. कुंदन चंद्रावत ने रविवार को शासकीय कला व विद्यान महाविद्यालय में कही। विहिप व बजरंग दल द्वारा प्रतिवर्षानुसार गीता जयंति पर शौर्य यात्रा निकाली जाती है। इस अवसर पर यात्रा के पूर्व ही डॉ. चंद्रावत संबोधन दे रहे थे। इस दौरान राष्ट्रीय संत स्वरुपानंद महाराज चारधाम उज्जैन, उज्जैन - रतलाम के विभाग संगठन मंत्री वासुदेव पंड्य़ा, विभाग मंत्री दीपक व्यास, जिला संयोजक राघव त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, जिला मंत्री राहुल सोनी सहित प्रखंड के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
संबोधन के बाद निकली यात्रा
करीब एक घंटे से अधिक समय तक चले राष्ट्रीय व हिंदूत्व के संबोधन के बाद शौर्य यात्रा कॉलेज मैदान से निकली। एक के पीछे एक लाइन में अनुशासनात्मक तरीके से कार्यकर्ता भारत माता की जयकारे लगाए हुए चल रहे थे। केसरिया ध्वज हाथ में थामें कार्यकर्ताओं का नगर निगम रोड पर अनुसूचित जाति मोर्चा ने स्वागत किया। इस दौरान जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश बोरिया, राहुल निन्दाने, प्रभु नेका, ज्योती खंडेलवाल, किरण महावर, गीतांजली महावर, कल्पना सिंह, राधा वर्मा, लक्ष्मी ,यशोदा बाई सिसोदिया, हिना खंडेलवाल सहित आदि उपस्थित रहे।
इन मार्ग में बीछ गए फूल
रैली जहां - जहां से निकली वहां स्वागत के लिए फूल बीछ गए। कॉलेज से शुरू होकर नगर निगम, पैलेस रोड, डालूमोदी बाजार, घांस बाजार, तोपखाना, बजाजखाना आदि होते हुए समाप्त कॉलेज मैदान में ही हुई। रैली संचालन के दौरान पूरे शहर में व्यापक पुलिस बल तैनात किया गया था। शहर एसडीएम अभिषेक गेहलोत, सीएसपी हैमंत चौहान, शहर तहसीलदार गोपाल सोनी थाना प्रभारी आदि लगातार चौकस निगाह रखे हुए थे।
Published on:
27 Dec 2021 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
