20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम

#Ratlam दबे पांव आए चोरी करने, सीसीटीवी कैमरे में हो गए कैद देखे Video

एक जगह दरवाजे का ताला और खिडक़ी तोड़ी लेकिन कुछ नहीं ले जा सके बदमाश

Google source verification

रतलाम

image

Kamal Singh

Oct 18, 2023

रतलाम. रावटी पुलिस थाने के रानीसिंह में बिते सप्ताह एक ही रात में आठ जगह चोरी की वारदात के आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है और बीती रात दो और मकानों में बदमाशों ने वारदात को अंजाम दे दिया। एक मकान से एक लाख रुपए नकदी चोरी कर ले गए जबकि पास के दूसरे मकान के दरवाजे का ताला और खिडक़ी तोड़ी लेकिन वहां से कुछ नहीं ले जा सके हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सदरबाजार निवासी सौरभ पिता मणिलाल कटारिया ने पुलिस को बताया कि मकान के नीचे गोदाम है और ऊपरी हिस्से में वे परिवार के साथ रहते हैं। आगे किराना दुकान हैं। बीती रात दुकान बंद करके ऊपर के हिस्से में चल गए थे। सुबह आए तो पता चला कि पीछे की खिडक़ी टूटी हुई है। दुकान के गल्ले में रखे एक लाख रुपए नकदी चोरी हो चुके थे। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक करने पर उसमें दो आरोपी दिखाई दे रहे हैं।