रतलाम. रतलाम जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत पंचायत गोपालपुरा में बुधवार को उस समय मारपीट और हंगामा हो गया जब एक पक्ष ने सरपंच और उसके साथियों से गांवों में होने वाले कार्यों का हिसाब-किताब मांगा। विवाद इतना बड़ा कि ग्रामसभा के दौरान ही दोनों पक्षों के बीच जमकर लातघूसे चलने लगे। कुछ देर के लिए तो हालत यह हो गई थी कि कौन किसे मार रहा है यह किसी को पता नहीं चल पा रहा था। बाद में औद्योगिक क्षेत्र पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाकर थाने लेकर आए। सरपंच रंगलाल भाभर की रिपोर्ट पर पुलिस ने चार नामजद के खिलाफ केस दर्ज किया है। दूसरे पक्ष के प्रेम डामोर की तरफ से भी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
टेबल-कुर्सियां फैंकने लगे
मारपीट के दौरान एक-दूसरे पर लोग टूट पड़े और हर कोई इस दौरान हाथ साफ करने पर तूला हुआ था। कुछ युवक पंचायत भवन में पड़ी कुर्सियां, टेबल और सोफ तक उठाकर फैंकने लगे। जैसे-तैसे कुछ लोगों ने उन्हें समझाया।