रतलाम. पुलिस ने मध्यप्रदेश-राजस्थान सीमा पर 500 रुपए के नकली नोट बाजार में चलाने के मामले में तीन युवकों को पकड़ा है। सुखेड़ा में मेले के दौरान इस प्रकार की शिकायत आई थी, इसके बाद से पुलिस पड़ताल में जुटी थी। रविवार को पुलिस ने छापा मारकर 500-500 रुपए के कुल 70 नकली नोट बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा को शिकायत मिली थी कि कुछ लोग दो राज्यों की सीमा पर नकली नोट छापकर बाजार में कभी खुल्ले रुपए मांगने के लिए तो कभी भीड़ वाले मेलों में चला रहे हैं। पिपलोदा व सुखेड़ा पुलिस इस पर नजर रखे हुए थी।
इस तरह पकड़ा आरोपियों को
जावरा एसडीओपी रविंद्र बिडवाल, पिपलोदा थाना प्रभारी रेवल सिंह बरडे ने टीम का गठन किया। इसके बाद सुखेड़ा पुलिस उपनिरीक्षक कुलदीप देथलिया की मदद से नकली नोट छापने वाले गिरोह के ठिकानों की जानकारी निकाली।
पुलिस को पता चला कि गिरोह लंबे समय से काम कर रहा है। इनके पास से 500-500 रुपए के 70 नकली नोट भी बरामद किए गए। इसके अलावा नोट छापने के काम में आने वाली मशीन, नकली नोट बनाने के पेेपर, कटर, कांच, मोबाइल आदि बरामद किए।
इन्होंने किया बेहतर काम
एसपी बहुगुणा के अनुसार पूरे मामले में सहायक उपनिरीक्षक सीताराम तेनिवार, प्रधान आरक्षक नीरज त्यागी, आरक्षक अनिल सोलंकी, राजेश पटेल, होकमसिंह , कमलेश बुनकर, शैलेंद्र सिंह सिसौदिया, सायबर सेल के मनमोहन शर्मा, विपुल भावसार, मयंक व्यास, राहुल पाटीदार, संजय डामोर, अशीष शर्मा, सैनिक बापुसिंह, कृष्णदास बैरागी, अशोक कुमावत ने पूरे मामले को सुलझाने में योगदान दिया।
इन्हें किया गिरफ्तार
पुलिस ने पुष्कर पिता पुनालाल निनामा निवासी केसरपुरा पिपलोदा, मनीष पिता पन्नालाल निवासी लोधा मोहल्ला सुखेड़ा, दीपक पिता कमल निवासी लोधा मोहल्ला सुखेड़ा को गिरफ्तार किया है। इनके अलावा पुलिस नकली नोट को बाजार में चलाने और भी आरापियों की तलाश कर रही है।