24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO टीका नहीं तो प्रवेश नहीं, नगर निगम में प्रवेश के पहले वैक्सीनेशन जरूरी

नगर निगम में काम से आए, पर नहीं दिखा पाए टीका लगाने का सर्टिफिकेट

2 min read
Google source verification
Ratlam VIDEO 7 घंटे में 1087 को लौटाया बैरंग

Ratlam VIDEO 7 घंटे में 1087 को लौटाया बैरंग

रतलाम. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए टीका की जरूरी दो डोज लगी है या नहीं, इसकी जांच के बीच नगर निगम ने बुधवार को प्रवेश के दोनों दरवाजों पर जांच के लिए कर्मचारी खड़े कर दिए। जिन लोगों या कर्मचारियों के मोबाइल में टीका लगवाने का प्रमाणपत्र नहीं था, उनको वापस लोटा दिया। सुबह 10.30 बजे दोनों गेट पर दो - दो कर्मचारी खड़े किए गए। पूरे दिन कुल 7 घंटे में 1087 लोगों को लौटाया गया।

सुबह 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक निगम के दोनों गेट पर कर्मचारी खड़े रहे। इन कर्मचारियों को सुबह ही बता दिया गया था कि कोई भी हो, बगैर जांच के अंदर नहीं आने दिया जाए। यहां तक की उपायुक्त विकास सोलंकी जब वाहन से आए तो उनके वाहन को भी रोककर टीका सर्टिफिकेट की जांच की गई। इनके अलावा सामान्य लोग से लेकर विभिन्न पार्टी के आए हुए संगठन पदाधिकारियों को भी रोका गया।

कुछ लोगों ने कहा एक लगाया है

हालांकि कुछ लोग इस प्रकार के भी आए जो दो में से एक टीका लगवाए हुए थे। इसके बाद उन लोगों ने रोकने वालों से कहा भी कि एक टीका लगवाया है व दूसरा टीका समय पर लगवा लेंगे, इसके बाद उनको मास्क लगाने की हिदायत दी गई। इसके बाद अंदर प्रवेश दिया गया।

फैक्ट फाइल


कुल काम किया - 7 घंटे


गंदगी की शिकायत - 244


अतिक्रमण की शिकायत - 182


राशनकार्ड में नाम परिवर्तन - 155


पेयजल गंदा आ रहा - 90


नामांतरण - 218


अन्य प्रकार की - 198


कुल - 1087

IMAGE CREDIT: patrika

सुरक्षा के लिए जरूरी

कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी है। इसलिए इस प्रकार का अभियान चलाया गया है। इससे जिनके टीका नहीं थे, उनको पे्ररणा मिलेगी।

- सोमनाथ झारिया, आयुक्त नगर निगम