रतलाम। कृषि उपज मंडी में अनाज व्यापारियों के बाद अब मंडी कर्मचारी-अधिकारी भी अपनी मांगों को लेकर पिछले तीन दिन से हड़ताल पर है। मंडी में व्यापार-व्यवसाय ठप्प पड़ा है तो किसानों से लेकर हम्माल-तुलावटी, मजदूर सब परेशान होने लगे हैं, तो करोड़ों का कारोबार पर असर पड़ रहा है। मंडी व्यापार की बात करें तो प्रतिदिन करीब साढ़े 7 करोड़ का कारोबार प्रभावित हो रहा है, इस मान से मंडी प्रशासन को भी हर दिन करीब पांच लाख रुपए टैक्स नुकसान हो रहा है।
रतलाम•Sep 20, 2023 / 10:45 pm•
Gourishankar Jodha
Hindi News / Videos / Ratlam / Mandi strike-वीडियो: करोड़ों के कारोबार पर असर