इन्होंने किया समर्थन
इस दौरान जिले के समस्त लैब टेक्नीशियन, असिस्टेंट, अटेंडेंट सभी पैथोलॉजी लैब एवं ब्लड बैंक तथा टीबी मलेरिया एड्स कंट्रोल इत्यादि सभी शासकीय जांच संबंधित संस्थाओं के कर्मचारियों ने जिला अस्पताल में एकत्रित होकर नारेबाजी कर स्लोगन लिखी मांगों के नारे की तख्तियां लेकर रैली निकाली गई। हड़ताल के कारण जनमानस को होने वाली असुविधा और जांच संबंधित कार्यों के बाधित होने के लिए पूर्ण रूप से शासन इसका उत्तरदाई होगी।
ये कर्मचारी हुए शामिल
इस विरोध प्रदर्शन में संघ जिलाध्यक्ष भूरसिंह डामोर, संरक्षक अनिल राठौर, राजकुमार हाड़ा, नीरज गुप्ता, ब्लॉक से सुनीता मेडम, विजय सोनी वास्कले, मध्य प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष सुशील शुक्ला, रवि गुर्जर, प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा एवं तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ अध्यक्ष शरद शुक्ला, दीपक सुराणा, डॉ. कृपाल सिंह राठौर एवं अध्यक्ष डॉ. भरत निनामा, अजाक्स एसएस भीडे, नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन जिला अध्यक्ष जीनत स्टीफन, संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष सचिन वर्मा आदि कर्मचारी संगठनों ने धरना स्थल पर उपस्थित होकर और मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन हेल्थ सर्विसेज के आंदोलन को समर्थन प्रदान किया। इस वजह से संपूर्ण जिले की ओर जिला अस्पताल की सभी जांच संबंधी कार्य एवं ब्लड बैंक का कार्य पूर्ण रुप से बंद रहा।
सार्थक ऐप का किया विरोध, सौंपा ज्ञापन
सार्थक पोर्टल ऐप के माध्यम से चिकित्सकों की उपस्थिति दर्ज करवाने की विरोध में मध्य प्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ की ओर से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रतलाम को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें शासन को यह बताया गया की यदि सार्थक ऐप के माध्यम से शासकीय चिकित्सकों की एवं कर्मचारियों की उपस्थिति इतनी ही सार्थक है या इतनी ही महत्वपूर्ण है तो प्रदेश के अन्य विभागों में भी इसको प्राथमिकता से लागू करना चाहिए। चूंकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के कार्यों को समय से बांधना संभव नहीं है, इसलिए हम इस सार्थक ऐप का विरोध करते हैं।