26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video News: देंखे, कैसे कैद में आया हमलावर तेंदुआ, दहशत में रहा गांव

रतलाम जिले बड़ायला माताजी गांव में उज्जैन की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन

less than 1 minute read
Google source verification
patrika

patrika

रतलाम. जिले के जावरा क्षेत्र के ग्राम बड़ायला माताजी में शुक्रवार को दिनभर ग्रामीण दहशत में रहे। सुबह के समय खेत पर काम कर रहे दो गांव वालों को एक जंगली जानवर ने हमला कर घायल कर दिया। ग्रामीणों को सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंच लेकिन तब तक जानवर अचानक गायब हो गया। खेत और खलिहानों में उसकी तलाश शुरू की गई। कुछ लोगों ने गांव की बस्ती के पास ही एक मकान के पास कुछ आहट सुनी और गांव वालों को मौके पर बुलाया गया। इसी दौरान दहशत में आए गांव को सुरक्षा संबंधी आश्वासन देकर पुलिस और वन-विभाग की टीम जंगली जानवर की तलाश में जुट गई।

IMAGE CREDIT: patrika

तीन घंटे तलाश के बाद एक खलिहान से पकड़ा तेंदुआ
गांव में जंगली जानवर की दहशत की खबर कलेक्टर रुचिका चौहान और पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी को मिली तो वे भी अन्य अधिकारियों को साथ लेकर गांव पहुंच गए। दोपहर में कलेक्टर ने संभागायुक्त अजीतकुमार से बात कर उज्जैन के विशेष रेस्क्यू दल को गांव बुला लिया। वन विभाग की रतलाम की टीम और उज्जैन से आए दल ने करीब 3 घंटे चले विशेष ऑपरेशन के बाद आखिरकार जंगली जानवर तेंदुए को कैद कर लिया। एक टैं्रकुलाइजेशन के जरिए पहले उसे बहोश किया गया, इसके बाद जाल डालकर सुरक्षित बाहर निकाला और एक पिंजरे में कैद कर गांव से बाहर लाया गया है।