
patrika
रतलाम. जिले के जावरा क्षेत्र के ग्राम बड़ायला माताजी में शुक्रवार को दिनभर ग्रामीण दहशत में रहे। सुबह के समय खेत पर काम कर रहे दो गांव वालों को एक जंगली जानवर ने हमला कर घायल कर दिया। ग्रामीणों को सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंच लेकिन तब तक जानवर अचानक गायब हो गया। खेत और खलिहानों में उसकी तलाश शुरू की गई। कुछ लोगों ने गांव की बस्ती के पास ही एक मकान के पास कुछ आहट सुनी और गांव वालों को मौके पर बुलाया गया। इसी दौरान दहशत में आए गांव को सुरक्षा संबंधी आश्वासन देकर पुलिस और वन-विभाग की टीम जंगली जानवर की तलाश में जुट गई।
तीन घंटे तलाश के बाद एक खलिहान से पकड़ा तेंदुआ
गांव में जंगली जानवर की दहशत की खबर कलेक्टर रुचिका चौहान और पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी को मिली तो वे भी अन्य अधिकारियों को साथ लेकर गांव पहुंच गए। दोपहर में कलेक्टर ने संभागायुक्त अजीतकुमार से बात कर उज्जैन के विशेष रेस्क्यू दल को गांव बुला लिया। वन विभाग की रतलाम की टीम और उज्जैन से आए दल ने करीब 3 घंटे चले विशेष ऑपरेशन के बाद आखिरकार जंगली जानवर तेंदुए को कैद कर लिया। एक टैं्रकुलाइजेशन के जरिए पहले उसे बहोश किया गया, इसके बाद जाल डालकर सुरक्षित बाहर निकाला और एक पिंजरे में कैद कर गांव से बाहर लाया गया है।
Published on:
29 Nov 2019 06:10 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
